Mouth Watering Ladoos: लड्डू और मिठाई तो जितना मिले उतना ही कम होता है. चाहे कोई भी सीजन हो हम Sweets तो हमेशा ही खाना पसंद करते हैं. लेकिन बाहर से लाई गई मिठाई कई बार सेहत को नुकसान भी पहुंचा सकती हैं. तो क्या हमें  मिठाइयां खानी ही छोड़ देना चाहिए? इसका जवाब है बिल्कुल भी नहीं. क्यों न घर पर ही मुंह में रखते ही घुल जाने वाले लड्डू बनाएं जाएं, जिसे खाने से आपकी सेहत भी नहीं बिगड़ेगी और  मिठाई का आनंद भी ले पाएंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैसे बनाएं सूजी के लड्डू


इस सफेद लड्डू को बनाना बहुत ही आसान है. इन्हें बनाने के लिए बस घी, सूजी, मैदा, किशमिश, छोटी इलायची पाउडर और पिसी हुई चीनी इन्हीं 6 चीजों की जरूरत है. एक पैन में थोड़ा सा घी डाल कर गरम करें. घी गरम होने के बाद उसमें 1 कप सूजी डालें और बराबर चलाते हुए लगभग 2 मिनट के लिए भूनें. अब इसमें एक कप मैदा डालें और उसे चलाते हुए भूनें. मिश्रण जब अच्छे से सूखा हो जाए तब समझ जायें कि ये अच्छे से मिल गया है. फिर से इसमें थोड़ा सा और घी डालें और लगातार चलाकर भूनते रहें. जब इन से हल्की सी खुशबू न आने लगे और हल्का सा रंग न बदलने लगे तब तक भूनें. अब गैस ऑफ करके इसे किस भी बर्तन में निकाल लें और चला-चला कर ठंडा करें.


मिश्रण जब सही से ठंडा हो जाए तो इसमें  किशमिश बारीक काट कर और 2 Small Tablespoon छोटी इलायची का पाउडर डालें, इसके बाद अच्छे से मिक्स करें फिर इसमें पिसी हुई चीनी डाल कर अच्छे से मिलाएं. अब इसे अपने हाथों से गोल-गोल लड्डू बनाएं. आपके Home Made Sweets बनकर तैयार हैं.


ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट http://Zeenews.com/Hindi पर