नई दिल्ली: गर्मी के मौसम में अपनी सेहत (Health) और डाइट (Summer Diet) का खास ख्याल रखना पड़ता है. जरा सी भी लापरवाही आपकी सेहत के साथ खिलवाड़ कर सकती है. इसलिए गर्मियों में हल्की और ठंडी तासीर वाली चीजें खानी चाहिए (Summer Recipe). इस मौसम में ट्राई कीजिए हेल्दी अंकुरित मूंग दाल का रायता (Sprouts Raita Recipe).


आपकी सेहत के लिए परफेक्ट है मूंग दाल का रायता


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गर्मियों में अपनी डाइट में दही (Summer Diet) को जरूर शामिल करना चाहिए. दही को लस्सी, छाछ, रायता (Raita) आदि के तौर पर खाया जा सकता है. स्प्राउट्स (Sprouts) यानी अंकुरित मूंग दाल को सेहत के लिए बहुत अच्छा माना जाता है. इस बार खीरे, प्याज, टमाटर, बूंदी के रायते के साथ ही इस रेसिपी से ट्राई कीजिए अंकुरित मूंग दाल का रायता (Sprouts Raita Recipe). यह रायता काफी हेल्दी (Healthy Raita) माना जाता है.


यह भी पढ़ें- गर्मियों में बहुत फायदा करेगा यह जूस, स्वाद इतना जबर्दस्त कि मुंह में पानी आ जाएगा


अंकुरित मूंग दाल रायता की सामग्री (Sprouts Raita Ingredients)


आधा कप अंकुरित मूंग
1 कप दही
1 बड़ा चम्मच भुना-पिसा जीरा
1 बारीक कटी हरी मिर्च
1 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
1/2 छोटी चम्मच काला नमक
पानी (जरूरत के हिसाब से)
1 बड़ा चम्मच बारीक कटा हरा धनिया


अंकुरित मूंग दाल की रेसिपी (Sprouts Raita Recipe)


1. एक बर्तन में दही को अच्छी तरह से फेंट लें.


2. दही में अंकुरित मूंग (Sprouts), भुना-पिसा जीरा, हरी मिर्च, काला नमक और पानी डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें.


3. अंकुरित मूंग का हेल्दी रायता (Healthy Raita) तैयार है.


4. रायते पर हरा धनिया डालकर ठंडा-ठंडा सर्व करें.
आप चाहें तो इसमें अपनी पसंद के हिसाब से टमाटर, प्याज, खीरा, गाजर या उबले आलू भी डाल सकते हैं.


गर्मी के मौसम की खास रेसिपी जानने के लिए यहां क्लिक करें