नई दिल्ली: अब तक आपने तीखी, मीठी, चटपटी व कई अन्य स्वादों वाली चटनी खाई होगी. हरे धनिये, टमाटर, हरी मिर्च, लहसुन और भी कई तरह की चटनी काफी प्रचलित होती हैं और रोजाना के खाने के साथ परोसी भी जाती हैं. अगर खाने के साथ चटपटी चटनी हो तो बोरिंग खाना भी लाजवाब लगने लगता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तुलसी की चटनी
तुलसी की बेहद यूनीक चटनी को तुलसी के पत्तों से बनाया जाता है. यह खाने में बेहद टेस्टी होने के साथ ही हेल्दी भी है. तुलसी एंटी-बायोटिक (Anti Biotic) का भी काम करती है. हर रोज इसका इस्तेमाल करने से शरीर में होने वाले हानिकारक तत्व बाहर निकल जाते हैं और सर्दी-जुकाम व अन्य समस्याओं को दूर करने में भी सहायक होती है.


यह भी पढ़ें- इस आसान रेसिपी से बनाएं टमाटर का Instant अचार, सादा खाना भी लगेगा मजेदार


जानिए तुलसी की चटनी की रेसिपी (Tulsi Ki Chutney Recipe).


सामग्री
1 कप तुलसी के पत्ते
¼ कप पुदीना
2 हरी मिर्च
5-6 बादाम या काजू
2-3 लौंग
2-3 लहसुन की कलियां
¾ चम्मच इमली का पेस्ट
नमक स्वादानुसार


यह भी पढ़ें- इस Recipe से बनाइए लौकी के छिलकों की चटपटी चटनी, स्वाद कभी भूल नहीं पाएंगे आप


तड़के के लिए
1 टेबलस्पून तेल
½ टेबलस्पून राई
1 टेबलस्पून उड़द दाल
एक चुटकी हींग


यह भी पढ़ें- घर पर बनाएं लहसुन की सूखी चटनी, जानिए सबसे आसान रेसिपी


बनाने की विधि
1. तुलसी व पुदीने के पत्तों को अच्छी तरह से धोकर मिक्सर जार में डाल दें.
2. इसके साथ ही हरी मिर्च, लहसुन, बादाम, लौंग, इमली का पेस्ट और नमक डालकर अच्छी तरह से ग्राइंड कर लें.
3. अब एक पैन में तेल गर्म करें. इसमें राई, हींग और उड़द की दाल डालकर भून लें. चटनी का तड़का तैयार है.
4. इस तड़के को पिसी हुई चटनी के ऊपर डाल दें.
टेस्टी और हेल्दी तुलसी की चटनी तैयार है. इसे खाने के साथ सर्व करें.


चटनी की अन्य रेसिपी जानने के लिए यहां क्लिक करें


VIDEO