इस Recipe से बनाइए लौकी के छिलकों की चटपटी चटनी, स्वाद कभी भूल नहीं पाएंगे आप
Advertisement
trendingNow1761978

इस Recipe से बनाइए लौकी के छिलकों की चटपटी चटनी, स्वाद कभी भूल नहीं पाएंगे आप

आपने लौकी की सूखी सब्जी, रसेदार सब्जी, लौकी का हलवा, लौकी की बर्फी आदि तो खूब खाई होंगी. अब जानिए लौकी के छिलके से बनने वाली चटपटी चटनी की शानदार रेसिपी (Bottle Gourd Chutney Recipe).

लौकी के छिलकों की चटनी

नई दिल्ली: अभी तक आपने धनिया-पुदीना से लेकर टमाटर-प्याज तक, कई तरह की चटनी का स्वाद चखा होगा. चटनी में भी लोगों का स्वाद अलग-अलग होता है. किसी को तीखी चटनी पसंद होती है तो किसी को खट्टी-मीठी तो कोई सिर्फ मीठी चटनी खाना पसंद करता है. आज हम आपको बता रहे हैं लौकी के छिलके से बनने वाली शानदार चटनी के बारे में.

  1. किसी को मीठी चटनी पसंद होती है तो किसी को एकदम तीखी
  2. लौकी के व्यंजन बनाने के बाद लौकी के छिलकों को तुरंत फेंक दिया जाता है
  3. अब बनाइए लौकी के छिलकों की चटपटी चटनी

लौकी के छिलके की चटनी
आपने लौकी की सूखी सब्जी, रसेदार सब्जी, लौकी का हलवा, लौकी की बर्फी आदि तो खूब खाई होंगी. लौकी के व्यंजन बनाने के बाद शायद आप लौकी के छिलकों को तुरंत फेंक भी देते होंगे. अब जानिए लौकी के छिलके से बनने वाली चटपटी चटनी की शानदार रेसिपी (Bottle Gourd Chutney Recipe).

यह भी पढ़ें- घर पर बनाएं लहसुन की सूखी चटनी, जानिए सबसे आसान रेसिपी

सामग्री
1 लौकी का छिलका
मूंगदाल, उड़द की दाल
1 चम्मच तेल
1 चम्मच जीरा
1 हरी मिर्च
लहसुन की कुछ कलियां
हींग
इमली
घिसा हुआ नारियल
सरसों के दाने
2 सूखी लाल मिर्च

यह भी पढ़ें- टमाटर-प्याज की आम चटनी का स्वाद बदल देगी यह ट्रिक, रेसिपी आजमाकर तो देखिए!

विधि
1. लौकी के छिलकों की चटनी बनाने के लिए एक छोटे साइज की लौकी लें. ध्यान रखें कि लौकी भारी हो ताकि लौकी के छिलकों में रस हो.
2. छिलकों को एक बर्तन में जमा कर लें.
3. पैन में तेल गर्म करें. उसमें उड़द दाल और चने की दाल डालकर हल्का भून लें.
4. पैन में 1 चम्मच जीरा डालें. जीरा के चटकते ही उसमें 1 टीस्पून हींग डाल दें. साथ में 1 हरी मिर्च और लहसुन की कुछ कलियां भी फ्राई कर लें.
5. इन सामग्रियों के भुन जाने के बाद पैन में लौकी के छिलके डालकर भून लें.
6. अब उसमें नमक डालकर मिलाएं और अच्छी तरह से भुन जाने दें.
7. गैस को बंद करके मिश्रण को ठंडा होने दें.
8. अब भुनी हुई सामग्री को मिक्सर जार में डालें. साथ में इमली और सूखा नारियल भी डालें. थोड़े से पानी के साथ पीस लें.
9. चटनी को बहुत पतला न करें. यह गाढ़ी ही अच्छी लगती है.

यह भी पढ़ें- टमाटर की चटपटी चटनी में मिलाइए बस यह एक चीज, चटकारे लेते रह जाएंगे लोग

तड़का विधि
1. पैन में तेल गर्म करें. उसमें 2 सूखी लाल मिर्च और 1 चम्मच सरसों के दाने डालें.
2. सरसों के दानों के चटकते ही उसमें कुछ करी पत्ते डाल दें.
तड़के को तैयार चटनी के ऊपर डालें और खाने के साथ सर्व करें.

ऐसी ही स्वादिष्ट और यूनीक रेसिपी जानने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news