Portable Generator Online: कई बार आपके घर में बार-बार बिजली जाने लगती है ऐसे में आपके घर में इस्तेमाल होने वाले लाइट पंख और अन्य स्मार्ट डिवाइसेज को पावर नहीं मिल पाती है. इस वजह से आपको काफी परेशानी होती है और आपका काम भी रुक जाता है. ऐसा आपके साथ ना हो इस बात का ध्यान रखते हुए आज हम आपके लिए एक ऐसा प्रोडक्ट लेकर आए हैं जो बिजली चले जाने पर भी आपको बार-बार सप्लाई ऑफर करेगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कौन सा है ये प्रोडक्ट 


जिस प्रोडक्ट के बारे में हम बात कर रहे हैं वो असल में एक दमदार जेनरेटर है और इसका नाम SARRVAD Portable Solar Power Generator S-150 है. ये किसी छोटी बैटरी के आकार का है और इसे आप कहीं पर भी आसानी से रख सकते हैं. टीवी और लैपटॉप जैसे छोटे डिवाइसेज को चलाने के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है. ये बेहद ही हल्का और पावरफुल डिवाइस है. 


क्या है खासियत


इसकी क्षमता 42000mAh 155Wh है. इससे आप iPhone 8 को लगभग 8 बार चार्ज कर सकते हैं. इसका वजन 1.89 किलोग्राम है और ये बेहद ही कॉम्पैक्ट है.आप इसे सोलर पैनल (14V-22V / 3A मैक्स) के साथ सूरज की किरणों से चार्ज कर सकते हैं। अगर बात करें इसकी कीमत की तो आप आसानी से इस सोलर पावर जेनरेटर को 19,000 रुपये की किफायती कीमत में खरीद सकते हैं।


ये इतना छोटा है कि आप इसे अपने बैग में रखकर भी कहीं भी लेकर जा सकते हैं और अपने लैपटॉप, रेडियो, पावरबैंक, स्मार्टफोन समेत जितने भी छोटे डिवाइसेज हैं उन्हें चार्ज कर सकते हैं या फिर चला सकते हैं. इमरजेंसी की स्थिति में ये बेहद ही काम आ सकता है और ये आपकी जेब पर भी बोझ नहीं डालता है. ये जेनरेटर आउटडोर में भी बखूबी से करता है और आप इसका इस्तेमाल पार्टी वगैरह के दौरान भी म्यूजिक सिस्टम चलाने जैसे कामों में कर सकते हैं.