2 हजार वाले टेबल Fan पर भारी पड़ रहा 199 रुपये का पंखा, बिना बिजली के करता है ठंडी हवा की बौछार
Mini Table Fan: इस फन को आप कहीं पर भी लगा कर इस्तेमाल कर सकते हैं और यह आकार में इतना छोटा है कि आपका बैग में भी फिट हो जाएगा और इसका वजन भी काफी हल्का है.
Portable Fan: मार्केट में छोटे-मोटे फैन तो आपने बहुत देखे होंगे जिन्हें आप टेबल पर रखकर इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन इनकी कीमत ₹1200 से लेकर ₹2000 के बीच होती है. इन टेबल फैंस की सबसे बड़ी खामी या होती है कि इनका वजन काफी ज्यादा होता है ऐसे में बार-बार इन्हें एक जगह से दूसरी जगह पर रखना काफी मुश्किल होता है साथ ही इन्हें पावर सप्लाई की जरूरत पड़ती है एसएमएस बिजली चली जाए तो यह काम करना बंद कर देते हैं. हालांकि गर्मियों के मौसम में पावर कट आम रहता है ऐसे में अगर आपको ठंडक चाहिए तो इनका इस्तेमाल आपको थोड़ा सा परेशान जरूर कर देगा. हालांकि अब आपको टेबल फैन की वजह से परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम आपके लिए एक ऐसा पोर्टेबल फैन लेकर आए हैं जो पलक झपकते ही आपको जबरदस्त कूलिंग ऑफर करेगी साथ ही साथ यह इतना हल्का है और आकार में इतना छोटा है कि आप इसे अपने बैग में भी रख सकते हैं और कहीं पर भी ले जा सकते हैं.
कौन सा है ये फैन
आपको बता दें कि Global Craft Portable Mini USB Fan ही वो पोर्टेबल फैन है जिसके बारे में हम बात कर रहे हैं. ये एक पोर्टेबल फैन है जिसकी बॉडी प्लास्टिक की बनी हुई है. ये फैन वजन में बेहद ही हल्का है और इसे आसानी से कहीं पर भी ले जाया जा सकता है. इस फैन को आसानी से आप कहीं पर भी रख सकते हैं. दरअसल इसका आकार काफी छोटा है और इसमें एक पावरफुल मोटर लगी हुई है. इस पावरफुल मोटर की बदौलत ही ये फैन जोरदार स्पीड में हवा फेंकता है.
कितनी है कीमत और क्या है खासियत
अगर बात करें खासियत की ये फैन मजबूत प्लास्टिक मटीरियल का बना हुआ है जिसकी बदौलत अगर ये गिर जाता है तो भी इसमें किसी तरह का बड़ा डैमेज नहीं होता है. अगर बात की जाए कीमत की तो ग्राहक इसे महज 199 रुपये में अमेजन से खरीद सकते हैं. ये बैटरी पावर्ड है ऐसे में इसे आसानी से चार्ज किया जा सकता है साथ ही इसमें आपको स्पीड कंट्रोलर मिलते हैं.