नई दिल्ली: Today Weather Update: राजधानी दिल्ली समेत पूरे देश में मौसम का मिजाज बदल चुका है. उत्तर भारत में भी शीतलहर की शुरुआत हो चुकी है. कई क्षेत्रों में तो घना कोहरा भी देखने को मिल रहा है. पहाड़ों पर बर्फबारी तो दक्षिण भारत के कई राज्यों में बारिश की संभावना है. चलिए जानें आज के मौसम का हाल.
दिल्ली NCR में कोहरे की मार
दिल्ली NCR में बीते 1-2 दिन में कोहरा देखने को मिला है. मौसम विभाग ने भी कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया था. इसके मुताबिक शुक्रवार 20 दिसंबर 2024 को भी दिल्ली NCR में घना कोहरा देखने को मिल सकता है. वहीं कई जगहों पर विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम देखने को मिल सकती है. वहीं 21 दिसंबर 2024 के बाद से ठंड और भी ज्यादा बढ़ने वाली है. NCR का अधिक तापमान 24 और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री रह सकता है.
पंजाब-हरियाणा में बढ़ी ठंड
पंजाब-हरियाणा के कई क्षेत्रों में बीते गुरुवार 19 दिसंबर 2024 को कड़ाके की ठंड रही. इस दौरान फरीदकोट में न्यूनतम तापमान 2 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं बठिंडा में न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस रहा. गुरदासपुर में 4.5 डिग्री और पठानकोट में 4.6 डिग्री तापमान देखा गया. वहीं हरियाणा के हिसार में 2.8 डिग्री सेल्सियस के साथ न्यूनतम तापमान रहा. IMD के मुताबिक पंजाब-हरियाणा में तापमान 5 डिग्री से कम होगा और इन राज्यों में घना कोहरा भी रहेगा.
इन राज्यों में होगी बारिश
बंगाल की खाड़ी के पश्चिम-मध्य और दक्षिण-पश्चिम में बना कम दबाव का क्षेत्र 12 घंटो के अंदर दक्षिण आंध्र तट और उत्तर तमिलनाडु की ओर बढ़ सकता है. इसको लेकर आज शुक्रवार 20 दिसंबर 2024 को ओडिशा, पश्चिम बंगाल और झारखंड में बारिश देखने को मिल सकती है. इसके अलावा रायलसीमा, केरल, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में भी बारिश देखने को मिल सकती है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.