UP Fog Alert: यूपी में मौसम जस का तस बना हुआ है. कई जिलों में कोहरे का असर देखने को मिल रहा है. वहीं, अब शीत लहर चलने का सिलसिला भी थम गया है. मौसम विभाग की मानें तो अगले 4 दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा.
Trending Photos
UP Weather update: पश्चिमी हवाओं का प्रभाव कम होने से भले ही शीतलहर से थोड़ी राहत मिली हो लेकिन कोहरे का कहर यूपी में अभी भी यूपी में जारी है. कोहरे ने एक बार फिर से प्रदेश कई इलाकों को अपने आगोश में ले लिया है. यूपी के मौसम को लेकर मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश का कहना है कि जैसा मौसम अभी चल रहा है उसी तरह अगले चार दिनों तक मौसम बना रहेगा. मौसम विभाग की मानें तो तराई वाले लगभग 27 जिलों में घना कोहरा पड़ने की संभावना है. मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक दिसंबर के अंतिम सप्ताह में फिर पहाड़ी इलाकों में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. जिसकी हवाएं मैदानीय इलाकों में ठंड बढ़ाएंगी. आइए जानते हैं यूपी में आज कैसा रहेगा मौसम
कैसा रहेगा आज, 20 दिसंबर का मौसम ?
मौसम विभाग के अनुसार देर रात और सुबह के समय राज्य में कहीं-कहीं पर छिछला से मध्यम कोहरा छाने की संभावना है. आज शीतलहर नहीं चलेगी पर गलन बरकरार रहेगी. प्रदेश में मौसम साफ रह सकता है. हालांकि, इस अवधि में घना कोहरा और शीत लहर चलने की चेतावनी नहीं जारी की गई है.
कैसा रहेगा आने वाले दिनों का मौसम ?
20 दिसंबर को पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. देर रात और सुबह के समय राज्य में कहीं-कहीं पर छिछला से मध्यम कोहरा छाने की संभावना है.
21 दिसंबर को भी मौसम ऐसा ही रहने का अनुमान है.21,22 से 24 दिसंबर के बीच प्रदेश में मौसम साफ रहने के साथ ही देर रात और सुबह के समय कहीं-कहीं छिछला से मध्यम कोहरा छाने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग की मानें तो 25 दिसंबर तक प्रदेश में मौसम ऐसा ही बना रहेगा.
इन जिलों में कोहरे की संभावना
बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, रामपुर, फर्रुखाबाद, मुरादाबाद, बागपत, मेरठ,संभल,बिजनौर, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, कन्नौज, हरदोई, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, बलिया,देवरिया, मऊ में आज सुबह और शाम में घना कोहरा छाए रहने का आनुमान है.
तापमान में उतार चढ़ाव जारी
मेरठ में सबसे कम 5.1℃ न्यूनतम तापमान रिकार्ड किया गया है. अयोध्या में 6℃, आगरा ताज में 6.2℃, मुजफ्फरनगर में 6.4℃, झांसी में 6.5℃, चुर्क में 6.6℃, अलीगढ़ और बुलंदशहर में 7℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. फतेहपुर में 20.6℃, बुलंदशहर में 21℃, नजीबाबाद में 21℃, फतेहगढ़ में 21℃, अलीगढ़ में 21.4℃, मेरठ में 21.6℃, मुजफ्फरनगर में 21.4℃ अधिकतम तापमान रिकार्ड किया गया है.
अधिकतम तापमान - पिछले 24 घंटों का अधिकतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस लखनऊ में रिकॉर्ड किया गया.
न्यूनतम तापमान- पिछले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान 5.1 डिग्री सेल्सियस मेरठ में रिकॉर्ड किया गया.
दिल्ली-यूपी समेत कई राज्यों में बारिश
दक्षिणी बंगाल की खाड़ी में चक्रवातीय संचरण और उत्तर के पहाड़ों में पश्चिमी विक्षोभ के असर से दिसंबर के अंतिम सप्ताह में देश के बड़े हिस्से का मौसम बदलने वाला है. 28-29 दिसंबर को हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान और गुजरात समेत उत्तर भारत में बारिश की स्थितियां हैं. मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश का बाकी हिस्सा भी प्रभावित हो सकता है. अगले तीन-चार दिनों तक आसमान साफ रहेगा. न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट आएगी. क्रिसमस के माहौल में ठंड घुल सकती है. हालांकि मौसम विभाग (आइएमडी) का मानना है कि ऐसी स्थिति कुछ ही दिन तक रहेगी.