Say no to abuse: भारत में गाली देने वाली कुरीति कमोबेश पूरे देश में है. क्या बच्चे और क्या बड़े, झगड़े झंझट में लोग असभ्यता झलकाते हुए बात-बात पर गाली देने लगते हैं. किसी ने कुछ कह दिया तो गाली बकने लगते हैं. आक्रोश यानी गुस्से से जुड़े मामलों में तो मुंह खोलते ही जी भर के गालियां दी जाती हैं. मार-पिटाई, लड़ाई-झगड़ों-लफड़ों में सामने वाले के कंटाप रसीद करने यानी पीटने के लिए हाथ छोड़ने की शुरुआत ही मां-बहन की गाली से होती है. मोहल्ले की चुगली से लेकर आफिस की गॉसिप्स तक, मॉल से लेकर साप्ताहिक बाजार, अस्पताल से लेकर अखाड़े, बस से लेकर टैंपो, मेट्रो से लेकर ट्रेन और फ्लाइट तक हर जगह गालियां सुनने को मिल जाती हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कुछ लोगों के लिए गाली देना फैशन है. कुछ के संबोधन की शुरुआत हाय हैलो से न होकर गाली से होती है. अच्छा काम करने के बावजूद तारीफ न मिलने पर, बात-बात में ताने मिलने पर, मेहनत के हिसाब से मजदूरी न मिलने पर, साइट पर ठेकेदार की ऊलजुलूल बकवास सुनने पर किसी मन में ज्वालामुखी फटने तक लोग गालियां देते हैं. योग्यता के हिसाब से नौकरी न मिलने, एक्सपीरिएंस होने के बावजूद कम पगार होने और अच्छी हाइक न मिलने पर भी लोग पीठ पीछे जो चुगली करते हैं, उसमें भी कहीं न कहीं गाली का पुट या संपुट लगा होता है.


जिसके पास दम होता है यानी जो घर-परिवार से पैसे से मजबूत होता है, वो सामने वाले के मुंह पर न सिर्फ तमाचा जड़ता है, बल्कि गाली भी बकता है. हालांकि जो पैसे या शरीर से कमजोर होते हैं या जिनकी सामने कोई मजबूरी होती है वो मन ही मन गाली बकते हैं. सौ बात की एक बात ये है कि गाली देना आज देश में आम बात बन चुकी है.


इस भूमिका के बीच गाली की कुरीति को दूर करने के लिए एक गांव में सराहनीय पहल हुई है, जिसे देशभर में फॉलो किया जाना चाहिए.


सौंदाला मॉडल


सौंदाला गांव ने इसके साथ ही अपशब्द बोलने वालों पर 500 रुपये का जुर्माना लगाने का फैसला किया है. सरपंच शरद अरगडे का कहना है कि अहिल्यानगर जिले की नेवासा तहसील के गांव की ग्राम सभा ने महिलाओं की गरिमा और आत्मसम्मान के लिए अभद्र भाषा के इस्तेमाल के खिलाफ एक प्रस्ताव पारित किया.


प्रस्ताव में क्या है?


प्रस्ताव पेश करने वाले अरगडे ने कहा कि मुंबई से लगभग 300 किलोमीटर दूर स्थित गांव में तर्क-वितर्क के दौरान माताओं और बहनों को निशाना बनाकर अपशब्दों का इस्तेमाल आम है. उन्होंने कहा, ‘जो लोग ऐसी भाषा का उपयोग करते हैं वे भूल जाते हैं कि वे माताओं और बहनों के नाम पर जो कहते हैं वह उनके अपने परिवार की महिला सदस्यों पर भी लागू होता है. हमने अपशब्दों पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है और अभद्र शब्दों का इस्तेमाल करने वालों पर 500 रुपये का जुर्माना लगेगा.’


अरगडे ने कहा कि यह फैसला समाज में महिलाओं की गरिमा और स्वाभिमान का सम्मान करने का एक प्रयास है. उन्होंने कहा, ‘हम विधवाओं को सामाजिक और धार्मिक अनुष्ठानों तथा रीति-रिवाजों में शामिल करते हैं. इसी तरह, हमारे गांव में (पति की मृत्यु के बाद) सिंदूर हटाना, मंगलसूत्र उतारना और चूड़ियां तोड़ना प्रतिबंधित है.’


2011 की जनगणना के अनुसार गांव में 1,800 लोग हैं. अरगडे ने बताया कि सौंदाला को 2007 में विवाद-मुक्त गांव होने का राज्यस्तरीय पुरस्कार मिला था. प्रतिष्ठित शनि शिंगणापुर मंदिर नेवासा तालुका में ही स्थित है. 


हमारे बड़े-बूढ़े और सनातनी परंपरा के संत भी गाली देने से मना करते हैं.



'गाली मत बकिए'


ऐसे में जो लोग धाराप्रवाह गालियां देतें है. या वो लोग जो कहीं भी, कभी भी और किसी को भी गाली बक देते हैं. उनसे आग्रह है कि वो ऐसा न करें . गाली बकने से मन खराब होता है. आफिस में आपके मन की बात हो या ना हो कभी भी क्रोध न करके उसे भगवान की मर्जी मानकर स्वीकार कर लेना चाहिए. अमिताभ बच्चन भी अक्सर अपने कार्यक्रमों में अपने बाबू जी कवि हरिबंश राय बच्चन का उदाहरण देते हुए कहते हैं कि - 'अगर आपके मन का हो तो अच्छा और न हो तो और भी अच्छा'. इसलिए कभी भी कुछ भी हो जाए, क्रोध में आकर आपा नहीं खोना चाहिए.


गाली देने से मन और जुबान दोनों खराब होते हैं. महिलाओं के सामने अगर कोई गाली देता है तो वो असहज हो जाती हैं. गालीबाजों की समाज में इज्जत नहीं होती. ऐसी बातों को ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र के इस गांव के जिम्मेदार लोगों ने बातचीत के दौरान अपशब्दों के इस्तेमाल पर रोक लगाने का संकल्प लिया है. (इनपुट: पीटीआई)