इस वजह से जिंदगी की जंग हार गया था जबरदस्त डायलॉग डिलिवरी का `बादशाह`, हमेशा `राज` रखी खुद की बीमारी, जानें लक्षण
Throat Cancer symptoms: वैसे तो हर आदमी अपने आप में यूनिक और दूसरे से अलग होता है, लेकिन हिन्दी सिनेमा में राजकुमार तो सचमुच एकदम जुदा किस्म की शख़्सियत थे. लेकिन कैंसर के चलते उनका निधन हो गया.
भूपेंद्र राय: Throat Cancer symptoms: 'जानी.. हम तुम्हें मारेंगे, और जरूर मारेंगे, लेकिन वो बंदूक भी हमारी होगी, गोली भी हमारी होगी और वक़्त भी हमारा होगा.' फिल्म सौदागर का ये डायलॉग बोलने बाले दिग्गज अभिनेता राजकुमार लाखों दिलों की धड़कन थे. अपने शानदार अभिनय के लिए वो आज भी बॉलीवुड में मशहूर हैं. कई दिग्गज अभिनेता आए और गए लेकिन राजकुमार के जैसी संवाद शैली कोई नहीं दोहरा पाया. बुलंदी, सौदागर, तिरंगा, मरते दम तक जैसी फिल्मों में राजकुमार ने अपनी अलग छाप छोड़ी थी.
राजकुमार की दमदार आवाज और जबरदस्त डायलॉग डिलिवरी के लोग आज भी कायल हैं, लेकिन ये विडंबना ही है कि जिस दमदार आवाज के लोग कायल थे, उस आवाज को एक गंभीर बीमारी ले डूबी. 3 जुलाई, 1996 को राजकुमार ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था, वह कैंसर से पीड़ित थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राजकुमार ने खुद की बीमारी बहुत लंबे वक्त तक इंडस्ट्री में सबसे छिपाकर रखी. मीडिया में इस बात का तमाशा न बने इसलिए ये बात सिर्फ राजकुमार और उनके बेटे पुरु ही जानते थे.
क्या होता है गले का कैंसर
थ्रोट कैंसर को हिन्दी में गले का कैंसर कहा जाता है. यह एक एक प्रकार का ट्यूमर होता है, जो आपके गले (फेरनक्स), वॉयस बॉक्स (लारेंक्स) या टन्सिल में विकसित होता है. हेल्थ एक्सपर्ट्स कहते हैं कि आपका गला एक मांसपेशी ट्यूब है, जो आपकी नाक के पीछे शुरू होता है और आपकी गर्दन में समाप्त होता है. गले का कैंसर (Throat Cancer symptoms in Hindi) अक्सर फ्लैट कोशिकाओं में शुरू होता है, जो आपके गले के अंदर रेखाबद्ध क्रम में होते हैं.
गले के कैंसर के क्या संकेत और लक्षण होते हैं? (Throat Cancer symptoms in Hindi)
मायउपचार के अनुसार, अगर आपको आपको गले का कैंसर है तो निम्न लक्षण हो सकते हैं. जैसे...
खांसी में खून आना
निगलने में कठिनाई
गले में गांठ या छाला होना
कान में दर्द
गर्दन में दर्द होना
सांस लेने में कठिनाई
गले में खराश होना
बिना किसी कारण वजन कम होना
गले का कैंसर होने के सामान्य कारण (Common causes of throat cancer)
अगर आप ज्यादा शराब पीते हैं तो गले में कैंसर हो सकता है.
तंबाकू खाना या धूम्रपान करना गले में कैंसर का मुख्य कारण बनता है.
प्रदूषित हवा में रहने से भी गले में कैंसर हो सकता है.
गले के कैंसर से बचने के उपाय (ways to prevent throat cancer)
धूम्रपान न करें
शराब पीना बंद कर दें
भरपूर फल, सब्ज़ियां व कम फैट वाले मीट खाएं.
सोडियम का सेवन कम करें
रोज एक्सरसाइज जरूर करें
गले में कैंसर का इलाज कैसे किया जाता है? (How throat cancer diagnosed and treated)
गले के कैंसर के इलाज के लिए सर्जरी, रेडिएशन थेरेपी या कीमोथेरेपी का इस्तेमाल किया जाता है. कुछ मामलों में आपको एक से अधिक उपचार की आवश्यकता हो सकती है, जो कि कैंसर के चरण और आपके स्वास्थ्य पर निर्भर करता है. ये आपका डॉक्टर तय करता है कि आपके लिए कौन सा विकल्प सही है.
ये भी पढ़ें: Mental Health: 'अतरंगी रे' में इस बीमारी से पीड़ित हैं सारा, महिलाओं को होता है अधिक खतरा, जानिए लक्षण
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.
WATCH LIVE TV