GK Quiz: जापान में पैदा होता है, दुनिया का सबसे महंगा फल, क्या आप जानते हैं इसका नाम?
Advertisement
trendingNow12566217

GK Quiz: जापान में पैदा होता है, दुनिया का सबसे महंगा फल, क्या आप जानते हैं इसका नाम?

GK Quiz: जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स सवाल इंट्रेस्टिंग होने के साथ ही ट्रिकी भी होते हैं. जीके एक जरूरी सब्जेक्ट है. अगर जीके के सवालों के जवाब देने में आपको भी मजा आता है तो यहां एक मजेदार क्विज लेकर आए हैं. 

GK Quiz: जापान में पैदा होता है, दुनिया का सबसे महंगा फल, क्या आप जानते हैं इसका नाम?

GK Quiz In Hindi: जनरल नॉलेज हर किसी के जीवन का अहम हिस्सा है. यह हमारी सोचने की क्षमता को बढ़ाता है, दुनिया को समझने का नजरिया देता है और सफलता की ओर आपका मार्गदर्शन करता है. प्रतियोगी परीक्षाओं में जीके एक जरूरी सब्जेक्ट है और इंटरव्यू में भी जीके के सवालों के जरिए ही में कैंडिडेट्स की क्षमता मापी जाती है. यहां हम आपके लिए जनरल नॉलेज से जुड़े कुछ सवाल-जवाब लेकर आए हैं, जो आपको हाजिर जवाब बनाएंगे. अगर आपको यहां दिए जा रहे सवालों के जवाब पहले से ही आते हैं तो आपका रिवीजन भी हो जाएगा. 

सवाल- इलेक्ट्रॉन की खोज साइंटिस्ट ने की थी? 
जवाब- इलेक्ट्रॉन के खोजकर्ता जे. जे. थॉमसन थे.

सवाल - कौन सा जानवर लोहे की कील को भी हजम कर सकता है?
जवाब - वो जानवर और कोई नहीं, बल्कि मगरमच्छ है, जो लोहे की कील को भी आसानी से हजम कर सकता है.

सवाल - अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति का मुख्यालय कहां स्थित है ?
जवाब - अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति लॉजेन (लुसाने), स्विट्जरलैंड में स्थित है. साल 1894 में पियरे डी कूपर्टिन और डेमेट्रियोस विकेलस द्वारा स्थापित यह आधुनिक ओलंपिक खेलों की एक गैर-सरकारी खेल शासी संस्था है. 

GK Quiz: ऐसा कौन सा देश है, जहां महिलाएं राज करती हैं और मर्दों को गुलामी करनी पड़ती है?

सवाल - दुनिया में ऐसा कौन सा देश है, जहां सबसे ज्यादा स्कूल है?
जवाब - दुनिया में भारत ही वो एकमात्र ऐसा देश है, जहां सबसे ज्यादा स्कूल है.  

सवाल- भारतीय गणित का राजकुमार किसे कहा जाता है?
जवाब- आर्यभट्ट भारतीय गणित के जनक हैं जिन्होंने गणित और खगोल विज्ञान में महत्वपूर्ण योगदान दिया. वहीं, भारतीय गणित का राजकुमार श्रीनिवास रामानुजन को कहा जाता है. 

सवाल - जापान में पैदा होता है, दुनिया का सबसे महंगा फल, क्या आप जानते हैं इसका नाम?
जवाब - दरअसल, दुनिया का सबसे महंगा फल युबारी किंग मेलन है. यूबरी खरबूजा जापान का एक फल है.

ऐसा कौन सा पक्षी है, जो चलता है और उड़ता भी है, लेकिन कभी भी पेड़ पर नहीं बैठता?

Trending news