Weight Gain By Actress: बॉलीवुड सेलेब्स के लिए अपने फिगर और हेल्थ को मेंटेन करना किसी टार्गेट से कम नहीं होता. ये अक्सर अपनी फिटनेस को लेकर चर्चा में रहती हैं. अगर आपको लगता है, कि एक्ट्रेसेस केवल मेकप, केमिकल और हाई लाइफस्टाइल का हिस्सा होती हैं, तो आप गलत हैं. ये अपने रूटीन एक्सरसाइज से लेकर टफ बॉडी ट्रेनिंग तक फॉलो करती हैं. इनमें से कुछ स्टार्स खुद को जिम में कड़ी मेहनत और स्ट्रिक्ट डाइट की मदद से फिट और मेंटेन रखने की कोशिश करते हैं, तो वहीं साल 2022 में कुछ मशहूर सेलेब्रिटीज अपना वजन बढ़ने के चलते सुर्खियों में रहीं. आइए जानें किन एक्ट्रेसेस ने अपना वेट गेन किया...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सेलेब्स के वजन बढ़ने के रहे अलग-अलग कारण 


हरनाज संधु 
साल 2022 में मिस यूनिवर्स बनी हरनाज संधु सभी के दिलो-दिमाग पर छाई रहीं. लेकिन जब इनकी कुछ ऐसी तस्वीरें दर्शकों के सामने आईं, तो लोग इसे देखते ही हैरान रह गए. वजह थी हरनाज का बढ़ता वजन. हरनाज संधु ने इसी दौरान एक फैशन शो में भी हिस्सा लिया. जहां पर इसी बात की चर्चा शुरू हुई कि, मिस यूनिवर्स बनने के कुछ समय बाद ही हरनाज का वजन इतना अधिक कैसे बढ़ गया. 


हरनाज को है ये बड़ी बीमारी
तो चलिए आपको बता दें, कुछ इंटरव्यूज में हरनाज ने अपने हेल्थ इश्यूज के बारे में बताया. उनके अचानक से वेट गेन का कारण लापरवाही नहीं, बल्कि एक गंभीर बीमारी है. पंजाब की हरनाज ने बताया कि उन्हें सीलिएक नामक एक बीमारी है और ग्लूटेन से एलर्जी की वजह से उनका वजन बढ़ गया. ग्लूटेन एक ऐसा प्रोटीन है जो आमतौर पर गेंहू, सरसों और जौ जैसे अनाजो में मौजूद होता है. जिन लोगों को ग्लूटेन इंटॉलरेंस की परेशानी होती है, उन्हें इन अनाजों से परहेज करने की सलाह दी जाती है.


सोनाक्षी सिन्हा 


अगर आपको याद हो, तो बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने लॉकडाउन के दौरान अपने मैसिव वेट लॉस से लोगों को चौंका दिया था. लेकिन, साल 2022 में उन्होंने लगभग 20 किलो वेट गेन किया. सोनाक्षी ने अपना वजन अपीन एक फिल्म डबल एक्सएल के लिए बढ़ाया. इस फिल्म में वे एक अधिक वजन वाली महिला का किरदार निभा रही हैं. 


हुमा कुरैशी 
टैलेंटेड अभिनेत्री हुमा कुरेशी ने साल 2022 में अचानक से वजन बढ़ाया. इसकी वजह कोई लापरवाही नहीं, बल्कि एक फिल्म है, जिसमें उन्हें डबल एक्सएल का किरदार निभाने के लिए करीब 15 किलो से अधिक वजन बढ़ाना पड़ा. हालांकि, उन्होंने फिल्म का काम पूरा होने के बाद वेट लॉस भी किया. 


Disclaimer: इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.