Anant Ambani Weight Gain: भारत के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) की अविश्वसनीय वेट लॉस जर्नी वास्तव में सभी के लिए एक बड़ी प्रेरणा थी. उन्होंने 18 महीनों में 108 किलो वजन कम किया. उस वक्त अनंत अंबानी के बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन (Anant Ambani body transformation) देखकर सब हैरान हो गए थे और उनकी खूब तारीफ भी हुई थी. लेकिन, हाल ही में उनकी लेटेस्ट फोटो ने सभी को हैरान में डाल दिया है. उनका वापस से वजन बढ़ चुका है. तो क्या उनकी लाइफस्टाइल खराब थी या कुछ गंभीर स्वास्थ्य के कारण उनका वजन बढ़ा है. आइए जानते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक इंटरव्यू में अनंत अंबानी की मां नीता अंबानी ने बताया था कि उनका बेटा गंभीर अस्थमा से पीड़ित हैं और वो हैवी सप्लीमेंट्स लेते हैं. उसने कहा कि अनंत अत्यधिक दमा का रोगी था इसलिए हमें उसे बहुत सारे स्टेरॉयड पर रखना पड़ा, जिसके कारण उनका फिर से वजन बढ़ गया. आपको बता दे कि अस्थमा के इलाज के लिए स्टेरॉयड के लंबे समय तक उपयोग से कुछ व्यक्तियों में वजन बढ़ सकता है. स्टेरॉयड दवाओं का उपयोग श्वसन नलिकाओं को खोलने और इन्हें विस्तार करने में मदद करता है जिससे श्वसन की समस्या से राहत मिलती है, लेकिन इसके साइड इफेक्ट में वजन बढ़ना भी शामिल है. स्टेरॉयड दवाओं के इस्तेमाल से मेटाबॉलिज्म गति कम हो जाती है जिससे खाने का जल्दी से पाचन नहीं हो पाता है. इससे फूड सामग्री शरीर में इकट्ठा होती है जो वजन बढ़ाने का कारण बनता है.


18 महीने में कम किया था 108 किलो वजन
अनंत अंबानी ने 2016 में  बॉडी ट्रांसफॉर्मे करके सबको चौंका दिया था. उनके अविश्वसनीय वेट लॉस जर्नी से कई सारे लोग प्रेरित हुए थे. उन्होंने 18 महीने में करीब 108 किलो वजन कम किया था. अनंत के बॉडी ट्रांसफॉरमेशन में उनकी मां नीता अंबानी ने बड़ी भूमिका निभाई थी. उन्होंने ने बताया था कि अनंत रोज 5-6 घंटे एक्सरसाइज करते थे जिसमें 21 किलोमीटर वॉक, वेट ट्रेनिंग, योग, फंक्शनल ट्रेनिंग और हाई इंटेंसिटी एक्सरसाइज शामिल थीं. वेट लॉस जर्नी के दौरान अनंत की डाइट में ताजी हरी सब्जियां, दाल, अंकुरित अनाज और डेयरी प्रोडक्ट (पनीर-दूध) शामिल थे. उस दौरान अनंत ने जंक फूड्स खाना छोड़ दिया था.


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे.