Beauty Routine: चेहरे की ये समस्याएं दूर कर देगा शहद, बस ऐसे करें इस्तेमाल, मिलेगा गजब का निखार
Beauty Routine: इस खबर में हम आपके लिए शहद के फायदे लेकर आए हैं. इसे चेहरे पर लगाने से स्किन संबंधी कई समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है. जानिए उपयोग का तरीका...
Beauty Routine: अगर आप एक ग्लोइंग स्किन पाना चाहते हैं तो शहद को अपनी ब्यूटी रूटीन का हिस्सा बना सकते हैं. शहद सनबर्न के इलाज से लेकर हमारी सुस्त त्वचा जैसी कई समस्याओं के लिए फायदेमंद है. इसे स्किन केयर रूटीन (Beauty Routine) में शामिल करने का आसान तरीका इसे फेशियल की तरह इस्तेमाल करना है. फेशियल (Honey Facial) आपकी त्वचा के लिए सबसे अच्छे उपचारों में से एक है. स्किन एक्सपर्ट्स भी कहते हैं कि चेहरे की देखभाल के लिए फेशियल एक बेहतरीन तरीका है.
हनी (Honey) फेशियल को आप घर पर भी कर सकते हैं. इसके लिए आपको कई दूसरी प्राकृतिक सामग्री की भी जरूरत होगी. साथ ही आपको कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे. नीचे जानिए उनके बारे में...
1. क्लींजर के रूप में करें इस्तेमाल
शहद में एंटीबैक्टीरियल, एंटी-इंफ्लेमेटरी और हुमेक्टैंट गुण होते हैं. ये आपकी त्वचा पर जमी गंदगी को दूर करने में मदद करता है. ये मुंहासे और त्वचा की जलन को रोकता है. इसमें मॉइस्चराइजिंग गुण भी होते हैं.
सबसे पहले चेहरे और गर्दन पर शहद लगाएं.
इन दोनों जगहों पर 20 मिनट तक शहद लगा रहने दें.
इसके बाद इसे हल्के गर्म पानी से धो लें.
2. हनी फेशियल टोनर के रूप में करें इस्तेमाल
ये आपकी त्वचा के खुले छिद्रों को बंद करने और त्वचा साफ करने में मदद करता है. आप सिर्फ दो सामग्रियों का इस्तेमाल करके ये फेस टोनर बना सकते हैं.
सबसे पहले आप खीरा और शहद लें.
खीरे को छीलकर काट लें और प्यूरी बना लें.
खीरे के रस के लिए प्यूरी को छान लें.
खीरे के रस में शहद मिलाएं.
मिश्रण को एक बोतल में डालें और इसे अच्छे से अच्छे से मिलाएं.
कॉटन पैड की मदद से इस फेशियल टोनर को अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं.
3. स्क्रब से एक्सफोलिएट करें
शहद में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और मॉइस्चराइजिंग गुण इसे त्वचा के लिए बेहतरीन एक्सफोलिएटर बनाते हैं. ये आपकी त्वचा के छिद्रों को गहराई से साफ करने में मदद करता है और ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स जैसी समस्याओं से बचाता है.
एक कटोरी में शहद और पिसी चीनी डालें. इसे अच्छी तरह मिलाएं.
अपने चेहरे को गीला करें और इसे अपने पूरे चेहरे पर लगाएं.
अपने चेहरे और गर्दन की धीरे से मसाज करें.
इसे 5-10 मिनट के लिए लगा रहने दें.
इसके बाद सादे पानी से धो लें.
4. ग्लोइंग स्किन के लिए ऐसे करें इस्तेमाल
आधा केला लें और इसे स्लाइस में काट लें.
कांटे की मदद से केले को काट लें.
इसमें 1 टेबल स्पून शहद डालकर अच्छी तरह मिला लें. इ
से अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं.
इसे 10 मिनट के लिए लगा रहने दें.
इसके बाद चेहरे को धो लें.
Weight loss tips: सचमुच वजन और चर्बी घटा देता है दही? जानें सेवन का सही वक्त और जबरदस्त फायदे
Disclaimer
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.
WATCH LIVE TV