Subah Uthne ka time: शरीर के संपूर्ण स्वास्थ्य को मजबूत बनाने में मदद करने वाला आयुर्वेद एक प्राचीन चिकित्सा पद्धति है. इससे स्वस्थ जीवनशैली के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी भी मिलती है. आयुर्वेद के मुताबिक, सुबह जागने का एक निश्चित समय होता है और इस समय जागने वाले व्यक्ति का दिमाग व शरीर बिल्कुल स्वस्थ (Benefits of waking up early) रहता है. आयुर्वेदिक डॉक्टर दीक्षा भावसार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस बारे में जानकारी दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुबह किस समय उठने से मिलते हैं चमत्कारिक फायदे (Best time to wake up in morning)
डॉ. दीक्षा भावसार के इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी हुई जानकारी के मुताबिक, सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठना सबसे ज्यादा फायदेमंद (Brahma Muhurat me uthne ke fayde) होता है. क्योंकि, इस दौरान वातावरण में सात्विक गुण मौजूद होते हैं, जो आपके दिमाग व शरीर को ताजगी व शांति प्रदान करते हैं. ब्रह्म मुहूर्त में जागने से निम्नलिखित फायदे प्राप्त होते हैं.



ये भी पढ़ें: Sweat Control: 5 टिप्स जो गर्मी में पसीने से दिलाएंगे आजादी, चिपचिपी त्वचा से भी मिलेगी राहत


ब्रह्म मुहूर्त किस समय होता है? (Brahma Muhurta Time)
डॉ. दीक्षा भावसार के पोस्ट के मुताबिक, ब्रह्म मुहूर्त का समय (brahma muhurta time) सूर्योदय से 1 घंटा 36 मिनट पहले शुरू हो जाता है. जो कि सिर्फ 48 मिनट ही रहता है और सूर्योदय होने से 48 मिनट पहले समाप्त हो जाता है. लेकिन, आज की भागदौड़ भरी जिंदगी के कारण अगर आप ब्रह्म मुहूर्त में नहीं उठ पाते हैं, तो सूर्योदय से पहले या उसके साथ जरूर जागें. इससे भी शरीर को कई स्वास्थ्य फायदे मिलते हैं.



ये भी पढ़ें: Skin Care Tips: गर्मी में घर से बाहर जाने से पहले बैग में जरूर रखें ये 3 चीजें


ब्रह्म मुहूर्त में ना उठ पाने वाले किस समय उठें? (Right time to wake up in morning)
डॉ. दीक्षा के इंस्टाग्राम पोस्ट के मुताबिक, अगर आप ब्रह्म मुहूर्त में नहीं उठ पा रहे हैं, तो सूर्योदय से पहले या उसके साथ बिल्कुल जाग जाएं. एक सामान्य व्यक्ति, जिसे अपने शरीर की प्रकृति के बारे में नहीं पता है, वो रोजाना सुबह 6.30 से 7 बजे के बीच जागकर स्वास्थ्य फायदे प्राप्त कर सकता है. आइए, सूर्योदय से पहले या उसके साथ जागने के फायदे (benefits of waking up early) जानते हैं.


  • ऊर्जा मिलती है

  • सकारात्मकता मिलती है

  • शारीरिक प्रकृति में संतुलन बनता है

  • मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य बेहतर होता है

  • पाचन बेहतर होता है

  • बायोलॉजिकल क्लॉक सुधरती है

  • स्वभाव खुशनुमा होता है

  • अनुशासन आता है, आदि


शारीरिक प्रकृति के हिसाब से किस समय उठना चाहिए?
आयुर्वेद के मुताबिक, हमारे शरीर का स्वास्थ्य तीन दोषों पर निर्भर करता है. जिन्हें वात, पित्त और कफ दोष कहा जाता है. इनमें असंतुलन पैदा होने से ही स्वास्थ्य समस्याएं होती हैं. इसी के मुताबिक, किसी भी व्यक्ति की दैहिक प्रकृति बनती है. किसी का शरीर वात से संबंधित हो सकता है, तो किसी का पित्त या कफ से संबंधित हो सकता है. आयुर्वेदिक विशेषज्ञ डॉ. दीक्षा भावसार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बताया कि दैहिक प्रकृति के हिसाब से भी सुबह जागने का समय निर्धारित किया जाता है. जैसे-


वात प्रकृति के लिए- सूर्योदय से 30 मिनट पहले
पित्त प्रकृति के लिए- सूर्योदय से 45 मिनट पहले
कफ प्रकृति के लिए- सूर्योदय से 90 मिनट पहले


तनावग्रस्त या देर से सोने वाले लोगों के लिए उठने का समय
डॉ. दीक्षा के मुताबिक, आयुर्वेद में तनावग्रस्त व देर से सोने वाले लोगों के लिए भी उठने का सही समय बताया गया है. जैसे-


वात प्रकृति के लिए- सुबह 7 बजे तक
पित्त प्रकृति के लिए- सुबह 6.30 बजे से पहले
कफ प्रकृति के लिए- सुबह 6 बजे से पहले


यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.