Carrot face Mask: गाजर केवल स्वास्थ्य के लिए ही नहीं, बल्कि आपकी त्वचा के लिए भी बहुत फायदेमंद है.गाजर में बीटा-कैरोटीन होता है जो त्वचा की सूजन (Homemade Face Pack) को कम करता है. ये मुंहासों को कम करने में मदद करता है. इसमें विटामिन ए होता है, जो एक एंटीऑक्सीडेंट है. ये त्वचा को फ्री रेडिकल्स (carrot face Mask) के नुकसान के बचाता है. इसमें विटामिन सी भी होता है, जो हेल्दी त्वचा के लिए स्वस्थ कोलेजन उत्पादन को बढ़ावा देने में मदद करता है.आइए नीचे हम उन गाजर फेस पैक के बारे में जानेंगे, जो स्किन को यंग और मुलायम बना सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. गाजर और शहद फेस मास्क



फायदा- शहद में एंटीसेप्टिक और एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो मुंहासों और ब्रेकआउट से लड़ते हैं. गाजर मृत त्वचा कोशिकाओं को हटाता है. ये काले-धब्बों को कम करने में मदद करता है. नींबू का रस मिलाने से गंदगी को बाहर निकालने में मदद मिल सकती है. जैतून का तेल आपकी त्वचा को हाइड्रेट करता है. ये त्वचा की उम्र बढ़ने के लक्षणों से लड़ सकता है. इसका हफ्ते में दो बार उपयोग आपको एक जवां स्किन दे सकता है. 


2. गाजर, दही और अंडा


गाजर, दही और अंडे के सफेद भाग का फेस मास्क


  • एक कटोरी में 1 बड़ा चम्मच गाजर का रस लें. 

  • बाउल में 1 बड़ा चम्मच दही डालें. 

  • फिर मिश्रण में 1 बड़ा चम्मच अंडे का सफेद भाग मिलाएं. 

  • सभी सामग्री को अच्छी तरह मिलाकर एक स्मूद पेस्ट बना लें. 

  • पेस्ट को साफ किए हुए चेहरे और गर्दन पर लगाएं. 

  • 20 मिनट के लिए मास्क को लगा रहने दें. 

  • इसे गुनगुने पानी से धो लें और सुखा लें. 


फायदा- सप्ताह में एक बार इस फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं.इससे आपको जवां और नेचुरली ग्लोइंग स्किन मिल सकती है. 


Hair care TIPS: सिर में हफ्ते में लगाएं ये चीज, हेयर डैमेज होगा कंट्रोल, बाल बनेंगे नेचुरली शाइनी और स्मूद


यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.


WATCH LIVE TV