डायबिटीज के मरीजों के लिए खतरनाक हो सकता है Coronavirus, यहां जानिए इससे जुड़ी हर जानकारी
शुगर (डायबिटीज) के मरीजों में कोरोना संक्रमण खतरनाक होने की सबसे बड़ी वजह उनका ब्लड शुगर लेवल हाई रहना है.
नई दिल्लीः हर किसी को कोरोना संक्रमण के प्रति सतर्क रहने की जरूरत है लेकिन अगर किसी व्यक्ति को डायबिटीज है तो उन्हें ज्यादा सतर्कता बरतने की जरूरत है. डायबिटीज के मरीजों को कोरोना संक्रमण होने का खतरा तो ज्यादा नहीं है लेकिन अगर उन्हें हो जाता है तो यह काफी खतरनाक साबित हो सकता है. एक अध्ययन में भी पता चला है कि कोरोना संक्रमण में जितने मरीज अस्पताल में भर्ती हुए हैं, उनमें से 25 फीसदी लोग डायबिटीज से पीड़ित हैं.
जानिए क्यों है कोरोना संक्रमण डायबिटीज के मरीजों के लिए जानलेवा
शुगर (डायबिटीज) के मरीजों में कोरोना संक्रमण खतरनाक होने की सबसे बड़ी वजह उनका ब्लड शुगर लेवल हाई रहने से मरीजों की इम्यूनिटी कमजोर हो जाती है. ऐसे में डायबिटीज के मरीजों में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलता है. मेदांता हॉस्पिटल में इंटरनल मेडिसिन की एसोसिएट कंसलटेंट डॉ. रुचिता शर्मा का कहना है कि Diabetic मरीजों में कोरोना का Mortality Rate ज्यादा है.
डॉ. रुचिता का कहना है कि शुगर के मरीजों में ब्लैक फंगस (Black Fungus) का इंफेक्शन होने का खतरा भी ज्यादा है. इसकी वजह भी मरीजों में हाई ब्लड शुगर लेवल के चलते इम्यूनिटी कमजोर होना है.
डायबिटीज कीटोएसिडोसिस (Diabetes Ketoacidosis) का खतरा ज्यादा
डॉ. रुचिता ने बताया कि डायबिटीज के मरीजों में कोरोना होने पर कीटोएसिडोसिस का खतरा ज्यादा है. बता दें कि डायबिटीज के मरीजों में जब कोरोना इंफेक्शन हो जाता है तो उनके शरीर में हाई लेवल के एसिड बन सकते हैं, जिन्हें कीटोन्स कहा जाता है. इन कीटोन्स के बनने से मरीज के शरीर में इलेक्ट्रोलाइट्स और फ्लूएड की कमी हो सकती है. ऐसे में जब मरीज को इंफेक्शन होगा और वह तेजी से फैलेगा तो उसे ठीक करने के लिए शरीर में इलेक्ट्रोलाइट्स और फ्लूएड का लेवल सही होना जरूरी है लेकिन कीटोएसिडोसिस के चलते डॉक्टर्स को मरीज के शरीर में इलेक्ट्रोलाइट्स को बैलेंस करने में परेशानी होती है, जो मरीज के लिए खतरनाक साबित हो सकती है.
कैसे करें बचाव
डायबिटीज के मरीज खुद का कोरोना वायरस से बचाव कैसे करें, इस पर डॉ. रुचिता का कहना है कि डायबिटीज के मरीजों के लिए जरूरी है कि वह अपना शुगर लेवल सामान्य रखें और अपने डॉक्टर की सलाह पर इंसुलिन व दवाईयां समय पर लेते रहें. अपनी डाइट को इस तरह से मेंटेन करें, जिससे उनका शुगर लेवल ना बढ़े. इसके अलावा घर से बाहर ना निकलें और सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और हाईजीन का पूरा ध्यान रखें.
जब भी डायबिटीज के मरीज इंसुलिन का इंजेक्शन लें तो उससे पहले अपने हाथ जरूर साफ कर लें. साथ ही इंसुलिन जहां लेना है, उस जगह को भी अच्छी तरह से साफ कर लें. कोरोना के इस समय में हेल्दी खाना खाएं और खुद को सकारात्मक रखें.