कैंसर ट्यूमर को फैलने से रोक सकता है कोरोना संक्रमण, शोध में सामने आए चौंकाने वाले परिणाम
गंभीर कोविड-19 संक्रमण का एक असंभावित लाभ सामने आया है. जर्नल क्लीनिकल इन्वेस्टिगेशन में प्रकाशित एक शोध के अनुसार, कोविड संक्रमण से कैंसर सेल्स के फैलने की प्रक्रिया को रोका जा सकता है.
गंभीर कोविड-19 संक्रमण का एक असंभावित लाभ सामने आया है. जर्नल क्लीनिकल इन्वेस्टिगेशन में प्रकाशित एक शोध के अनुसार, कोविड संक्रमण से कैंसर सेल्स के फैलने की प्रक्रिया को रोका जा सकता है. इस खोज से कैंसर के उपचार में नई संभावनाएं खुल सकती हैं.
शिकागो के नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने पाया कि गंभीर कोविड संक्रमण से शरीर में एक विशेष प्रकार की इम्यून सेल्स, जिसे मोनोसाइट्स कहा जाता है, विकसित होती है. ये मोनोसाइट्स न केवल वायरस से लड़ने में सक्षम हैं बल्कि इनमें कैंसर सेल्स को नष्ट करने की भी क्षमता है.
कैंसर के लिए अनुकूल हो सकती है यह खोज
शोधकर्ताओं ने चूहों पर यह परीक्षण किया. मेलेनोमा (त्वचा), फेफड़ों, स्तन और आंतों के कैंसर से पीड़ित चूहों को एक विशेष दवा दी गई, जिससे इन मोनोसाइट्स का उत्पादन बढ़ा. परिणामस्वरूप, चूहों में कैंसर के ट्यूमर सिकुड़ने लगे. वैज्ञानिक अंकित भारत ने इस प्रक्रिया को समझाते हुए कहा कि इन मोनोसाइट्स में एक विशेष प्रकार का रिसेप्टर होता है, जो कोविड वायरस के आरएनए के अनुक्रम के साथ अच्छी तरह से जुड़ता है. इसे ताला-चाबी के सिद्धांत से समझा जा सकता है, जहां कोविड आरएनए चाबी की तरह काम करता है और मोनोसाइट्स के रिसेप्टर को एक्टिव करता है.
कैसे काम करती हैं विशेष मोनोसाइट्स?
ट्यूमर आमतौर पर मोनोसाइट्स को अपनी चपेट में लेकर इम्यून सिस्टम से बचाव करते हैं, जिससे कैंसर फैलता है. लेकिन कोविड-प्रेरित मोनोसाइट्स ने ट्यूमर को इम्यून सिस्टम से छिपने नहीं दिया. ये ट्यूमर वाली जगहों तक पहुंची, जहां उन्होंने नेचुरल किलर सेल्स को एक्टिव कर दिया. इन किलर सेल्स ने कैंसर सेल्स पर हमला करके ट्यूमर को फैलने से रोका.
सावधानी और आगे का रास्ता
हालांकि यह शोध उत्साहजनक है, वैज्ञानिकों का कहना है कि इसका मतलब यह नहीं है कि कोविड संक्रमण कैंसर के लिए कोई इलाज है. शोधकर्ताओं का उद्देश्य कैंसर के लिए इम्यून बेस्ड थेरेपी में सुधार लाना है. इस खोज ने कैंसर के उपचार के लिए नए दरवाजे खोल दिए हैं, लेकिन इसका व्यावहारिक उपयोग अभी भी डिटेल रिसर्च और टेस्टिंग पर निर्भर करेगा.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.