Green Tea for Immunity: कोरोना काल में बीमारियों से बचना है, तो ग्रीन टी में इन चीजों को मिलाएं और फिर देखें फायदे!
ग्रीन टी सेहत के लिए कितनी फायदेमंद है ये तो आप जानते ही होंगे, लेकिन अगर आप ग्रीन टी में कुछ नेचुरल चीजों को मिलाकर पीना शुरू कर दें तो आपकी रोगों से लड़ने की क्षमता यानी इम्यूनिटी भी मजबूत हो सकती है.
नई दिल्ली: जब बात ग्रीन टी की आती है तो ज्यादातर लोग सिर्फ वेट लॉस के लिए ही इसका इस्तेमाल करते हैं (Green tea for weight loss). लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि आपकी इम्यूनिटी बढ़ाकर आपको बीमारियों से भी बचा सकती है ग्रीन टी (Green Tea for Immunity). जी हां आपने बिल्कुल सही पढ़ा. लो कैलोरी वाली ग्रीन टी एक सुपरड्रिंक है और अगर आप इसमें कुछ नेचुरल चीजों को ऐड कर दें तो इसके फायदे और भी ज्यादा बढ़ जाते हैं.
इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाती है ग्रीन टी
कई स्टडीज में यह बात साबित हो चुकी है कि ग्रीन टी में एंटीऑक्सिडेंट के साथ ही कैटेचिन नाम का पॉलिफेनॉल भी पाया जाता है. ये दोनों ही चीजें हमारे इम्यून सिस्टम (Immune system) यानी बीमारियों से लड़ने की क्षमता को मजबूत बनाने में मदद करते हैं. साथ ही ग्रीन टी में एंटी-माइक्रोबियल प्रॉपर्टीज भी होती हैं जो बैक्टीरिया और वायरस को बढ़ने से रोकती हैं (Stops the growth of bacteria and virus). लिहाजा अगर आप भी रोजाना 1 कप ग्रीन टी पीना शुरू कर दें तो आपकी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होगा.
ये भी पढ़ें- हेल्थ और वेट लॉस के लिए क्या है ज्यादा फायदेमंद, ग्रीन टी या ब्लैक कॉफी
कोरोना के समय ग्रीन टी में ये नेचुरल चीजें भी मिलाएं
क्या-क्या चाहिए
ग्रीन टी, श्याम ओैर राम तुलसी की 15 पत्तियां, अदरक, नींबू, शहद, बारीक मेथी दाने, गिलोय की डंडियां, अश्वगंधा, पत्थर चट्टा की पत्तियां या इनका चूर्ण, नीम की ताजी पत्तियां, अर्जुन छाल का पाउडर, दालचीनी, लौंग, काली मिर्च, कच्ची हल्दी या पिसी हल्दी, सुलेमानी नमक और पुदीने की ताजी पत्तियां.
बनाने का तरीका
-एक रात पहले एक चम्मच मेथी दाना, गिलोय की डंडियां, अश्वगंधा, पत्थर चट्टा की पत्तियां या इनका चूर्ण, नीम की पत्तियां, अर्जुन छाल का पाउडर, दालचीनी, लौंग, काली मिर्च, अदरक और कच्ची हल्दी इन सभी चीजों को पानी में भिगोकर रख दें.
-सुबह मिक्सी में इन सारी चीजों को अच्छी तरह से पीस लें.
ये भी पढ़ें- भूल से भी खाली पेट न पीएं ग्रीन टी, सेहत को हो सकता है नुकसान
-अब एक पैन में 1 गिलास पानी डालें और उसमें पीसी हुई इस सामग्री को 15 मिनट तक अच्छी तरह से उबालें. जब पानी और उसमें मिक्स किया यह मिश्रण पौना गिलास रह जाए तो गैस बंद करके इसमें ग्रीन टी की पत्तियां डालें और और 5 मिनट के लिए ढंक कर रखें.
-अब इसे कप में छान लें और इसमें नींबू का रस, शहद, चुटकी भर सुलेमानी नमक और पुदीने की तीन ताजी पत्तियां डालकर मिक्स करें.
-आपकी स्पेशल ग्रीन टी तैयार है. अपनी सुबह की शुरुआत इसी ड्रिंक के साथ करें.
सेहत के लिए कैसे फायदेमंद है ये चाय
-मेथी (Methi) आपका ब्लड प्रेशर और ब्लड शुगर कंट्रोल (BP and Sugar control) करने में मदद करती है.
-अदरक (Ginger) शरीर को ऊर्जा देती है तो वहीं नींबू विटामिन सी (Lemon for Vitamin C) को बढ़ाने के साथ ही फैट भी कम करता है.
ये भी पढ़ें- ग्रीन टी के शौकीन हैं तो इसे कब नहीं पीना चाहिए, ये भी जान लें वरना फायदे की जगह होगा नुकसान
-शहद (Honey) पेट साफ करता है और आंखों की रोशनी के लिए भी अच्छा है.
-पत्थर चट्टा की पत्तियां और सुलेमानी नमक गॉल ब्लैडर या किडनी में स्टोन (Prevents stone) बनने से रोकते हैं.
-पुदीना हाजमे को दुरुस्त रखता है और गर्मियों में अपच की समस्या से बचाता है.
-गिलोय, अर्जुन छाल, अश्वगंधा, दालचीनी, काली मिर्च और हल्दी आपकी इम्यूनिटी यानी बीमारियों से लड़ने की क्षमता को मजबूत बनाते हैं.
ग्रीन टी के फायदों (Green tea benefits) की बात करें तो यह हार्ट हेल्थ के लिए फायदेमंद है क्योंकि कोलेस्ट्रॉल को घटाने में मदद करती है. यह एंटीऑक्सिडेंट, एंटी एजिंग भी है और कैंसर से लड़ने की क्षमता प्रदान करती है. नियमित रूप से ग्रीन टी पीने से पाचन बेहतर रहता है, चेहरे पर झुर्रियां नहीं आतीं, कई रोग दूर रहते हैं और इम्यूनिटी भी मजबूत होती है. कुल मिलाकर देखें तो आज कोरोना महामारी के समय यह एक बढ़िया इम्यूनिटी बूस्टर ड्रिंक है.
-मदन गुप्ता सपाटू
(नोट: किसी भी उपाय को करने से पहले हमेशा किसी विशेषज्ञ या चिकित्सक से परामर्श करें. Zee News इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
सेहत से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
देखें LIVE TV -