Home remedies: कोरोना के बाद सूंघने और स्वाद की क्षमता वापस लाने में मदद करती हैं ये चीजें, जरूर करें ट्राई
कोरोना वायरस संक्रमण के बाद कई लोगों में सूंघने और स्वाद लेने की क्षमता पहले के मुकाबले काफी कमजोर या लगभग खत्म हो जाती है. क्या किसी तरह से इसे फिर से हासिल किया जा सकता है? क्या इसमें घरेलू उपाय आपकी मदद कर सकते हैं, यहां जानें.
नई दिल्ली: कोविड-19 के लक्षणों (Covid-19 Symptoms) की बात करें तो इसमें बुखार, सर्दी-जुकाम और थकान के अलावा सूंघने और स्वाद न ले पाने की क्षमता (Loss of smell and taste) को सबसे प्रमुख लक्षणों में से एक माना जाता है. कोरोना वायरस की पहली लहर में भी यही लक्षण मरीजों में सबसे ज्यादा दिख रहे थे. हालांकि कोविड-19 की इस दूसरी लहर में मरीजों में कई दूसरे लक्षण भी नजर आ रहे हैं. लेकिन अगर आपको खुद में यह लक्षण दिखे तो पैनिक होने की बजाय अपना टेस्ट करवाएं और खुद को आइसोलेट करके सभी जरूरी नियमों का पालन करें. लेकिन आखिर लॉस ऑफ स्मेल और लॉस ऑफ टेस्ट की समस्या होती क्यों है और कैसे कुछ घरेलू चीजों (Home remedies) की मदद से इसे वापस पाया जा सकता है, यहां जानें.
क्यों चली जाती है सूंघने और स्वाद लेने की क्षमता?
अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर जो रिसर्च हुए हैं उसके मुताबिक स्वाद न आने की वजह जीभ का तंत्र नहीं है बल्कि इसका संबंध भी नाक से ही है. दरअसल कोरोना संक्रमण के बाद सूंघने की क्षमता (Smelling power) बिगड़ जाती है और उसका सीधा असर आपके स्वाद पर भी पड़ता है. कोरोना इंफेक्शन के समय वायरस नाक में मौजूद गंध लेने वाली कोशिकाओं को नष्ट कर देता है. वैसे तो ज्यादातर मामलों में ये कोशिकाएं दोबारा बन जाती हैं लेकिन बहुत से मरीजों में कोरोना वायरस इंफेक्शन से ठीक होने के बाद लंबे समय तक सूंघने की क्षमता वापस नहीं आती या स्थायी रूप से खत्म हो जाती है.
ये भी पढ़ें- ये लक्षण बताते हैं कि कोरोना सिर्फ फेफड़ों को ही नहीं अन्य अंगों को भी प्रभावित कर रहा है
VIDEO
सूंघने की क्षमता वापस पाने में मदद करती हैं ये नेचुरल चीजें
1. अजवाइन- पाचन शक्ति बढ़ाने, सर्दी-जुकाम से बचाने और सूंघने की क्षमता बढ़ाने में भी मदद करती है अजवाइन (Ajwain or carrom seeds). इसके लिए एक रूमाल में थोड़ी सी अजवाइन लेकर पोटली जैसा बना लें और फिर इसे सूंघें. अजवाइन की खुशबू जुकाम ठीक करने में मदद करती है.
ये भी पढ़ें- गला बैठने के साथ ही आवाज से जुड़े ये बदलाव भी हैं कोरोना का संकेत, न करें इग्नोर
2. पुदीना- पुदीना (Mint leaves) नाक, गला और छाती से संबंधित समस्याएं दूर करने में मदद करता है. यह मुंह का स्वाद लाने में भी फायदेमंद हो सकता है. इसके लिए पुदीने की 10-15 पत्तियों को एक कप पानी में उबालें और इसमें शहद मिलाकर दिन में दो बार पीएं. कुछ दिनों में समस्या में सुधार होने लगेगा.
3. अदरक- अदरक (Ginger) में एंटीवायरल और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो सर्दी-जुकाम से बचाने में मदद करते हैं. अदरक की गंध तेज होती है और इसका स्वाद हल्का तीखा जिसके चलते यह बंद नसों को सक्रिय करता है जिससे सूंघने और स्वाद लेने की क्षमता वापस आ सकती है.
(नोट: किसी भी उपाय को करने से पहले हमेशा किसी विशेषज्ञ या चिकित्सक से परामर्श करें. Zee News इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
सेहत से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
देखें LIVE TV -