face hair removal tips: अगर आप भी अपने चेहरे के बाल हटाना चाहती हैं तो ये खबर आपके काम आ सकती है. इसमें हम आपके लिए ऐसे घरेलू उपाय लेकर आए हैं, जो चेहरे के अनचाहे बाले हटाने में आपकी मदद करेंगे. दरअसल, चेहरे पर मौजूद अनचाहे बाल एक ऐसी समस्या है, जिससे अधिकतर महिलाएं छुटकारा पाना चाहती हैं. खबर में हम जो आपको उपाय बता रहे हैं वो काफी सरल और प्रभावी हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. नींबू और शहद


आप नींबू और शहत के घरेलू उपाय से चेहरे के बाल हटा सकती हैं. इसके लिए आपको दो बड़े चम्मच चीनी और नींबू का रस और एक बड़ा चम्मच शहद मिलाना होगा.


  1. इस मिश्रण को लगभग तीन मिनट तक गर्म करें. 

  2. आवश्यक हो तो मिश्रण को पतला करने के लिए पानी डालें. 

  3. पेस्ट के ठंडा होने के बाद, प्रभावित जगहों पर कॉर्नस्टार्च लगाएं

  4. अब पेस्ट को बालों के बढ़ने की दिशा में फैलाएं. 

  5. अब एक वैक्सिंग स्ट्रिप या एक सूती कपड़े का इस्तेमाल करें.

  6. इससे बालों को बढ़ने की विपरीत दिशा में बाहर निकालें. 

  7. शहद त्वचा को मॉइस्चराइज करने में मदद करता है.



2. चीनी और नींबू का रस
चीनी और नींबू से भी आप चेहरे के बाल हटा सकती हैं. क्योंकि चीनी एक प्राकृतिक एक्सफोलिएटिंग एजेंट है और गर्म चीनी आपके बालों से चिपक जाती है. जबकि नींबू का रस त्वचा के बालों के लिए एक प्राकृतिक ब्लीच के रूप में काम करता है. ये त्वचा की टोन को हल्का करने में भी मदद करता है.


  • आप सबसे पहले दो बड़े चम्मच चीनी और नींबू के रस के साथ 8-9 बड़े चम्मच पानी मिलाना होगा. 

  • इस मिश्रण को तब तक गर्म करें जब तक इसमें बुलबुले न दिखने लगें और फिर इसे ठंडा होने दें.

  •  इसे स्पैचुला की मदद से प्रभावित जगहों पर लगाएं और लगभग 20-25 मिनट के लिए लगा रहने दें. 

  • इसे सर्कुलर मोशन में रगड़ते हुए ठंडे पानी से धो लें.


3. दलिया और केला
दलिया और केला भी चेहरों के बालों को हटाने में मदद करता है. ये तरीका काफी आसान है. दलिया एक बेहतरीन, हाइड्रेटिंग स्क्रब बनाता है और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है. ये आपकी त्वचा से रेडनेस को दूर करने में भी मदद करता है. 


  1. सबसे पहले आपको एक पके केले के साथ दो बड़े चम्मच दलिया मिलाएं 

  2. इसका पेस्ट बनाएं और प्रभावित जगहों पर लगाएं. 

  3. इससे 15 मिनट तक मसाज करें और ठंडे पानी से धो लें. 

  4. ये पेस्ट आपके चेहरे के बालों को हटाने के अलावा ग्लोइंग त्वचा बनाने में मदद करता है.


नोट- खबर में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. हम इसकी पुष्टि नहीं करते, स्किन एक्सपर्ट की देखरेख में इस जानकारी पर अमल करें


ये भी पढ़ें: Diet for asthma patients: अस्थमा के मरीजों को अटैक से बचाएंगी ये 4 चीजें, आज से ही डाइट में करें शामिल