face pack for face: बारिश के मौसम में आप आपनी स्किन का खास ख्याल रखना चाहती हैं तो ये खबर आपके काम की है. हम देखते हैं कि मॉनसून के साथ नमी और नीरसता आती है. लिहाजा त्वचा उमस भरे मौसम में प्रतिक्रिया करना शुरू कर देती है. ऐसे में लोग त्वचा का ग्लो और चमक बरकरार रखने के लिए हजारों रुपये खर्च कर मंहगी क्रीम्स ले आते हैं, जो एक समय के बाद काम करना बंद कर देती हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस खबर में हम आपके लिए कुछ बेहतरीन होममेड DIY फेस मास्क लेकर आए हैं, जो आपकी त्वचा की चमक को बनाए रखने और लोगों को अपनी चमक से मंत्रमुग्ध करने में आपकी मदद करेंगे.


चेहरे के लिए फायदेमंद फेस पैक (beneficial face pack for face)


1. हल्दी


  1. हल्दी एक नेचुरल क्लींजर है. यह त्वचा का खास ख्याल रखती है. 

  2. हल्दी में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं और ये जलन और हाइपरपिग्मेंटेशन को कम करती है. 

  3. आप एक चम्मच बेसन में एक चम्मच हल्दी मिलाएं. 

  4. अब थोड़ा सा नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बना लें. 

  5. इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट के लिए छोड़ दें. इसे पानी से धो लें. 

  6. इससे चेहरे पर ग्लो बरकरार रहेगा. 


2. खीरा


  1. खीरा वजन घटाने के अलावा त्वचा के लिए भी फायदेमंद है. 

  2. फेस मास्क के लिए आपको बस एक खीरा चाहिए. 

  3. इसे कद्दूकस करके पेस्ट बना लें. 

  4. अपने साफ किए हुए चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगाएं और गुनगुने पानी से धो लें. 

  5. इससे चेहरे की गंदगी साफ होती है.


3. पपीता


  1. सेहत के साथ ही पपीता हमारी त्वचा और बालों के लिए भी अच्छा होता है. 

  2. ये पाचन में सुधार करने और ब्लडप्रेशर को कम करने में मदद करता है. 

  3. आप पपीते के फेस मास्क से भी त्वचा में निखार आता है. 

  4. पपीते के 6 से 10 क्यूब, 2 बड़े चम्मच दूध और एक चम्मच शहद लें. 

  5. पपीते को मैश कर लें ताकि गांठ न रहे. फिर इन सभी को मिला लें. 

  6. पेस्ट को लगाएं और इसे धोने से पहले 15 मिनट के लिए छोड़ दें. 

  7. ये मास्क आपके चेहरे को चमकदार और चिकना बना देगा.


4. मुल्तानी मिट्टी- मुल्तानी मिट्टी त्वचा के लिए नेचुरल उपाय है. यह त्वचा के एक्सफोलिएशन और रोमछिद्रों को खोलकर डेड सेल्स के अनक्लॉगिंग पोर्स को हटाने में मदद करती है. 1 बड़ा चम्मच फुलर अर्थ और 2 बड़े चम्मच गुलाब जल लें. अब दोनों को अच्छी तरह मिलाएं, पेस्ट लगाएं और 15 मिनट के लिए छोड़ दें. ये त्वचा को हाइड्रेट करता है जिससे त्वचा मुलायम और स्वस्थ रहती है.


ये भी पढ़ें; Amla pack for hair: टूटते बालों को रोकेगा आंवला, hair हो जाएंगे घने और करेंगे गबज की शाइनिंग


यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.