नई दिल्ली: निपाह वायरस को लेकर तमाम तरह की खबरें आ रही हैं. रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यह चमगादड़ की लार से फैलता है, चमगादड़ जिस फल को खाता है उसमें उसका लार्वा रह जाता है. यही फल जब बाजार में जाते हैं तो उससे निपाह का खतरा बढ़ जाता है. वहीं, कुछ रिपोर्ट्स में यह भी सामने आया है कि यह चमगादड़ से नहीं फैलता. लेकिन, जिन फलों से इसका खतरा हो सकता है वह सच में चमगादड़ खाते भी हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, चमगादड़ के भी अपने पसंदीदा फल हैं. इसके अलावा वह ज्यादा फल नहीं चखते. 3 फल ऐसे हैं जो चमगादड़ को सबसे ज्यादा पसंद हैं. साथ ही यह उनकी रोजाना डाइट में शामिल हैं. ऐसे फलों को आपको खाने से बचना चाहिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कौन से फल हैं चमगादड़ के पसंदीदा
केरल में निपाह वायरस फैलने के बाद से फलों की बिक्री पर असर पड़ा है. खासकर आम जैसे सीजनल फल की बिक्री कमजोर हुई है. केरल के आम की बिक्री निपाह की खबरों के बाद से ही लगभग बंद हो गई है. ज्यादातर लोग आम को दूसरे राज्यों से खरीद रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, चमगादड़ की रोजाना डाइट में शामिल फलों में आम, अमरूद और चीकू शामिल हैं. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह उनके पसंदीदा फल हैं.


निपाह वायरस के चलते बैन हुए 3 फल और सब्जियां, भारत पर सबसे बड़ा 'खतरा'


क्या कहते हैं फल विक्रेता
केरल के PJJ फ्रूट्स के मालिक जयसन के मुताबिक, चमगादड़ के पसंदीदा फलों से लोगों ने दूरी बना ली है. आम, अमरूद और चीकू की बिक्री बिल्कुल खत्म हो गई है. हालांकि, केला, सेब, अंगूर, संतरा, मौसंबी की बिक्री पहले की तरह ही हो रही है. जयसन के मुताबिक, उनके यहां सेब और किवी के अलावा के कई फ्रूट्स का ट्रीटमेंट होता है, जिनकी वह गारंटी ले सकते हैं. लेकिन, बाजार में मौजूद अन्य फलों की कोई जिम्मेदारी नहीं होती. इसलिए लोग इन्हें खाने से बच रहे हैं. 


चमगादड़ से निकला 'मौत का वायरस निपाह', इससे बचने का ये है एकमात्र तरीका


रात में खाते हैं फल
चमगादड़ों से फलों को बचाना लगभग नामुमकिन है. क्योंकि यह रात में इन फलों को खाते हैं. रात के वक्त पेड़ों पर उलटे लटके चमगादड़ों की संख्या इतनी अधिक होती है कि इन्हें भगाया नहीं जा सकता. फलों को बचाने के लिए कुछ बागों में पेड़ों को प्लास्टिक शीट से कवर किया जाता है. फल पकने पर उन्हें तुरन्त तोड़कर डिब्बे में बंद किया जाता है. 


ऐसे फल चुनते हैं चमगादड़
त्रिसुर हॉर्टिकल्चर कॉलेज के डीन जॉर्ज थॉमस के मुताबिक, चमगादड़ केवल चुनिंदा फलों को खाते हैं. उन्होंने कहा, "वे जैकफ्रूट पर हमला नहीं करते हैं, लेकिन आम, रामबुतान और सपोट्टा या चिकू पसंद करते हैं, क्योंकि ऐसे फलों का बाहरी हिस्सा काफी नरम होता है."


इन 3 फलों से फैल रहा है खतरनाक निपाह वायरस, भूलकर भी न खाएं


निपाह से बचने के लिए क्या करें
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, संक्रमित सूअर, दूसरे संक्रमित जानवर और ऐसे फल (जिन्हें चमगादड़ ने खाया हो) से दूरी बनाए. इसके अलावा, निपाह से पीड़ित किसी भी व्यक्ति से कोई सीधा संपर्क न रखें. यही नहीं, एक्सपर्ट्स के मुताबिक, निपाह का खतरा पानी से भी फैल सकता है. जिस पानी से ऐसे फलों को धोया जाता, जो चमगादड़ ने खाए थे और फिर वही पानी किसी और काम में इस्तेमाल लिया जाता है तो निपाह का खतरा हो सकता है.