Hair care tips: पसीना और नमी चिपचिप बालों का मुख्य कारण होती है. कई बार चिपचिपे बालों से बदबू आने लगती है. पसीने और ऑयल के कारण स्कैल्प में खुजली होती है. इन समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए बालों को हफ्ते में दो बार धोते हैं, लेकिन इतना ज्यादा केमिकल यूज करने का असर बालों पर साफ दिखता है. लिहाा हेयर फॉल और दो मुंहे बालों की समस्या बढ़ जाती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हम देखते हैं कि मानसून में झड़ते बालों की समस्या से हर कोई परेशान रहता है. ऐसे में अगर आप बालों को केमिकल से बचाना चाहती हैं तो एक घरेलू उपाय का इस्तेमाल कर सकती है. इसके कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होंगे. इसके लिए आपको पुदीने और नींबू की जरूरत होगी. यह दोनों चीजें बालों का चिपचिपापन दूर करेंगी, साथ ही बालों की ग्रोथ भी बढ़ेगी. 


पुदीना-नींबू का हेयर मास्क के लिए जरूरी सामान (Mint-Lemon Hair Mask)


  1. एक नींबू का रस

  2. 2 ग्रीन टी बैग

  3. 6 से 7 पुदीने के पत्ते

  4. पानी आवश्यकता अनुसार


पुदीना-नींबू का हेयर मास्क बनाने की विधि (How to make Mint-Lemon Hair Mask)


  • इस पेस्ट को बनाने के लिए सबसे पहले पानी गर्म कर लें. 

  • उसके बाद उसमें पुदीने की पत्तियां, ग्रीन टी बैग उबाल लें और फिर नींबू का रस डाले.

  • इस मिश्रण को छानकर अलग कर लें.

  • जब नहाने जाएं तो बाल धोने के लिए इस्तेमाल करें.


कैसे लगाएं यह हेयर मास्क (How to apply this hair mask)
बालों की चिपचिपाहट दूर करने के लिए नींबू का रस और पुदीने के पत्ते को एक साथ मिलाकर मिक्सी में पीसकर पेस्ट तैयार कर लें. इस पेस्ट को बालों के स्कैल्प पर लगाएं और करीब 20 मिनट के लिए छोड़ दें और बाद में गुनगुने पानी से धोएं. इसे लगाने से बालों की चिपचिपाहट दूर होगी और एक्सट्रा ऑयल भी निकल जाता है.


ये भी पढ़ें: Benefits of Kasoori Fenugreek:इन महिलाओं के लिए बेहद फायदेमंद है कसूरी मेथी का सेवन, दूर भाग जाएंगी कई बीमारियां


यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.