Home Remedies: नवजात बच्चों के शरीर पर बाल होते हैं, किसी बच्चे के बहुत कम तो किसी के बहुत ज्यादा होते हैं. हम अक्सर सुनते भी आए हैं और अपने घरों में देखते भी बच्चों के शरीर पर मालिश की जाती है. शरीर से रोएं यानी की बाल को हटाने के लिए घरेलू नुस्खे अपनाए जाते रहे हैं. नवजात शिशुओं की स्किन बहुत सॉफ्ट होती है, इसलिए इन पर बाहर के प्रोडक्ट्स यूज नहीं कर सकते. यदि घरेलू तरीकों से शिशु के शरीर के बाल साफ कर दिए जाएं तो उसे आगे चलकर परेशानी नहीं होती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शिशु के शरीर पर बाल उसके माता-पिता के जींस पर निर्भर करते हैं. कुछ घरेलू तरीकों या नुस्‍खों की मदद से शिशु के शरीर के बालों को हमेशा के लिए हटाया जा सकता है. आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं इन तरीकों के बारे में.


बिना झंझट आसानी से घर रहकर ही करें वजन कम, रोज निकालें बस 10 मिनट, करें ये काम


उबटन लगाकर
शिशु के शरीर में जिस जगह सबसे ज्यादा बाल हों उस जगह पर चंदन पाउडर, दूध और हल्‍दी पाउडर का पेस्‍ट लगाएं. इस पेस्ट को नहलाने से कुछ घंटे पहले लगाएं. बाल हटाने के लिये पेस्‍ट को शरीर पर धीरे-धीरे लगाएं. बच्‍चे को नहलाने से कुछ घंटे पहले इसे लगाएं. ऐसा कुछ हफ्तों तक करें. आप देखेंगे की बाल हटने लगे हैं.


जैतून तेल से करें मालिश 
बच्‍चे की मालिश जैतून के तेल से करने के बाद उसके शरीर पर लाल मसूर की दाल और दूध से बने पेस्‍ट को लगा कर धीरे-धीरे उन हिस्सों पर मालिश करें जहां पर बाल दिखाई दे रहे हैं. आप देखेंगे कुछ ही दिनों में आपको अंतर दिखाई देने लगेगा.


दूध और हल्‍दी
बच्चे की मालिश के बाद हल्‍दी और दूध का मिश्रण शिशु के शरीर पर लगा सकते हैं. जब ये सूख जाए तो एक मुलायम कपड़े को दूध में डुबोकर शिशु के शरीर को साफ कर दें. इसके बाद शिशु को साबुन के बिना नहलाएं. ये विधि धीरे-धीरे काम करती है.


हो जाएगी सब बीमारियों की छुट्टी, बस सुबह उठकर रोज खाएं मुठ्ठी भर भुने चने


दूध और मुल्‍तानी मिट्टी
शिशु को आप साबुन से बिल्कुल दूर रखें. बेबी को साफ करने के लिए और उसके बालों को हटाने के लिए आप दूध में मुल्तानी मिट्टी मिलाकर लगा सकती हैं.


बेबी ऑयल से मसाज
शिशु को रोजाना दिन में 2 बार सुबह और शाम बच्चे की मालिश हल्के हाथों से बेबी ऑयल से करें. ऐसा करने से बच्चे के शरीर के बाल कम हो जाते हैं. 


बेसन और आटे का उबटन
ये दादी-नानियों के समय का घरेलू नुस्खा है और ये आज भी बहुत काम करता है. शिशु के शरीर से बाल हटाने के लिए आटे और बेसन को एक साथ गूथ लें. अब इस आटे को बच्चे के शरीर पर हल्के हाथों से मलें. ऐसा करने से बालों की जड़ मुलायम होगी और बाल अपने आप धीरे-धीरे निकल जाएंगे. भारतीय घरों में ये बहुत ही पुराना नुस्खा है.


NOTE
बच्‍चे की त्‍वचा बहुत नाजुक होती है इसलिए बाल हटाने के लिए किसी भी केमिकल प्रोडक्‍ट का इस्‍तेमाल न करें. यदि घरेलू तरीकों से शिशु के शरीर के बाल साफ कर दिए जाएं तो उसे आगे चलकर परेशानी नहीं होती है.


डिस्क्लेमर- हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी उपलब्ध कराना मात्र है.


इन चीजों को खाने के तुरंत बाद भूलकर भी न पीएं पानी, हो सकते हैं बड़े नुकसान


WATCH LIVE TV