Navel oiling Benefits: आयुर्वेद में नाभि को शरीर का केंद्र माना जाता है. माना जाता है कि नाभि में तेल लगाने से शरीर के कई अंगों को लाभ होता है. आयुर्वेदिक के अनुसार, नाभि में तेल लगाने से शरीर के तीन दोषों (वात, पित्त, कफ) को संतुलित किया जा सकता है. यह शरीर की समग्र संतुलन को बनाए रखने में मदद कर सकता है. ऐसे में आइये जानते हैं नाभि में तेल लगाने के क्या-क्या फायदे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. पेट की समस्याओं में लाभ


नाभि में तेल लगाने से पाचन तंत्र को मजबूत बनाने में मदद मिल सकती है. इसके साथ ही पेट दर्द, अपच, गैस, कब्ज आदि जैसी समस्याओं में आराम मिलता है. 


 


2. तनाव कम करे


नाभि में तेल लगाने से तनाव कम होता है और नींद अच्छी आती है. 


 


3. त्वचा के लिए लाभ 


कुछ तेलों को त्वचा के लिए फायदेमंद माना जाता है. नाभि में इन तेलों को लगाने से त्वचा चमकदार हो सकती है और मुंहासों जैसी समस्याओं में आराम मिल सकता है. ऐसा करने से त्वचा हाइड्रेट रहती है, जिससे सूखापन, खुरदरापन और अन्य त्वचा की समस्याएं कम हो सकती हैं. यह त्वचा को मुलायम और नर्म बनाए रखने में मददगार है. 


 


4. मासिक धर्म के दर्द में राहत


नाभि में तेल लगाने से महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान होने वाले दर्द में राहत मिलती है.


 


इन तेलों का कर सकते हैं इस्तेमाल


बादाम का तेल: त्वचा और बालों के लिए फायदेमंद माना जाता है.


नारियल का तेल: एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है. 


तिल का तेल: गर्म प्रकृति का होता है और सर्दी में फायदेमंद माना जाता है. 


सरसों का तेल: गर्म प्रकृति का होता है और जोड़ों के दर्द में लाभकारी हो सकता है. 


 


कैसे लगाएं तेल?


रात को सोने से पहले एक या दो बूंद तेल को नाभि में लगाएं. हल्के हाथों से मालिश करें. 


 


कौन सावधानी बरतनी चाहिए?


किसी भी तेल को लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें. अगर आपको कोई एलर्जी है तो उस तेल का इस्तेमाल न करें. अगर आपको कोई बीमारी है तो डॉक्टर से सलाह लें. 


 


Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें