Homemade Herbal Shampoo: इन चीजों की मदद से घर पर बनाएं हर्बल शैंपू, परमानेंट तौर पर बाल हो जाएंगे काले, घने और मजबूत
Homemade Herbal Shampoo Advantages: इस खबर में हम आपके लिए होममेड हर्बल शैंपू के बारे में जानकारी दे रहे हैं. जानिए...
Homemade Herbal Shampoo Advantages: तनाव और भागदौड़ भरी इस जिंदगी में बालों का टूटना-झड़ना और रफ होना आम बात है. अगर आप चाहते हैं कि आपके बाल (Hair) परमानेंट तौर पर सेहतमंद और सुंदर बनें तो ये खबर आपके काम आ सकती है. इस खबर में हम आपके लिए घर पर तैयार किए गए हर्बल शैम्पू (Herbal shampoo) के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जो हमारे बालों के लिए जबरदस्त फायदेमंद है.
बालों को मजबूत और सिल्की, शाइनी बनाने के लिए आप जिस शैम्पू का इस्तेमाल कर रहे हैं, वो अधिकतर कैमिकल बेस्ड (Chemical based) ही होते हैं, जो कई बार इंस्टेंट खूबसूरती तो दे सकते हैं. लेकिन परमानेंट मजबूती और खूबसूरती आपको इससे शायद ही मिल सके. ऐसे में आप नीचे बताई जा रही हर्बल शैंपू का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे बालों को परमानेंट तौर पर काला, घना और लंबा कर सकते हैं.
हर्बल शैम्पू बनाने के लिए सामग्री
100 ग्राम सूखा आंवला
100 ग्राम रीठा
100 ग्राम शिकाकाई
50 ग्राम मेथी दाना
हर्बल शैम्पू बनाने का सही तरीका
सबसे पहले आंवला, रीठा, शिकाकाई और मेथी दाना को साफ़ पानी से धो लें.
अब इन सभी को एक साथ रात भर के लिए दो गिलास पानी में भिगोकर रख दें.
सुबह इन सबको अच्छी तरह से हाथों से मसल लें और इनको पकाने के लिए पैन में गैस पर रखें.
ध्यान रहे कि गैस की फ्लेम इस दौरान धीमी ही रखनी है.
जब इसका पानी दो गिलास से एक गिलास रह जाये, तो गैस को बंद कर दें और इसको ठंडा होने दें.
जब ये अच्छी तरह से ठंडा हो जाये तो इसको किसी दूसरे बर्तन में छान लें.
फिर किसी शीशी में भरकर रख दें.
इस तरह आपका होममेड हर्बल शैम्पू तैयार है.
हर्बल शैम्पू के जबरदस्त फायदे
इस होममेड हर्बल शैम्पू के उपयोग से बालों का टूटना-झड़ना बंद होगा.
साथ ही बाल नेचुरल तरीके से काले और घने भी होने लगेंगे.
इतना ही नहीं बालों की शाइनिंग बढ़ाने में भी ये शैम्पू आपकी मदद करेगा.
इस शैम्पू के इस्तेमाल से डैंड्रफ की दिक्कत से भी आपको निजात मिल जाएगी.
ये भी पढ़ें: Benefits Of Mustard Oil: सेहत ही नहीं त्वचा और बालों के लिए भी ढेर सारे फायदे देता है सरसों तेल, आप जानते हैं क्या?
अस्वीकरण- 'खबर में दी गई सलाह और जानकारी केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए आप हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श जरूर करें.'