Beauty Tips: ड्राई स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है Homemade Moisturizer, जानें बनाने का तरीका
Dry Skin Treatment: रूखी त्वचा से छुटकारा पाने के लिए आप घर पर ही मॉश्चराइजर बना सकते हैं.
ड्राई स्किन के लिए मॉश्चराइजर काफी फायदेमंद होता है. यह त्वचा को खोया हुआ पोषण प्रदान करता है, जिससे वह स्वस्थ व जवान नजर आती है. लेकिन बाजार में मिलने वाले मॉश्चराइजर के मुकाबले होममेड मॉश्चराइजर ज्यादा फायदेमंद होते हैं. क्योंकि इसमें केमिकल की थोड़ी-सी मात्रा भी नहीं होती है. आइए होममेड मॉश्चराइजर बनाने का आसान तरीका जानते हैं.
घर पर कैसे बनाएं होममेड मॉश्चराइजर (Homemade Moisturizer)
रूखी त्वचा के लिए घर पर मॉश्चराइजर बनाना चाहते हैं, तो नीचे बताए तरीके इस्तेमाल करें.
ये भी पढ़ें: Beauty Tips: 1 खीरे से मिलेगा मुंहासों से छुटकारा, बस ऐसे करें इस्तेमाल
ग्लिसरीन और शहद का मॉश्चराइजर (Honey and Glycerin for dry skin)
रूखी त्वचा को नमी देने के लिए शहद और ग्लिसरीन दोनों ही फायदेमंद होते हैं. आप 2 चम्मच ग्लिसरीन, 1 चम्मच शहद, 2 चम्मच ग्रीन टी और 1 चम्मच नींबू का रस मिला लें. फिर इसे रात के समय अपनी त्वचा पर लगाकर मसाज करें. अगली सुबह इसे पानी से धो लें.
एलोवेरा मॉश्चराइजर (Aloevera Moisturizer)
त्वचा के लिए एलोवेरा काफी फायदेमंद होता है. इससे मॉश्चराइजर बनाने के लिए आप 1/4 कप नारियल तेल, 1/4 चौथाई बादाम तेल, 12 चम्मच बीवैक्स को गर्म करके पिघला लें. फिर इस तेल को ठंडा करके इसमें 1 कप एलोवेरा जेल और 10 बूंद किसी भी एसेंशियल ऑयल की मिला लें. इसके बाद किसी चीज में भरकर इस पेस्ट को फ्रिज में रख दें और जरूरत के मुताबिक त्वचा पर लगाएं.
बीवैक्स मॉश्चराइजर (Beeswax Moisturizer for dry skin)
इस होममेड मॉश्चराइजर को बनाने के लिए 1/4 कप बीवैक्स एक बॉयलर में पिघला लें और इसके ठंडा होने पर इसमें आधा कप नारियल तेल और आधा कप ऑलिव ऑयल डालकर अच्छी तरह मिला लें. इसके बाद इसमें 10 बूंद एसेंशियल ऑयल की डालकर मिलाएं और फिर जरूरत के हिसाब से इस्तेमाल करें.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.
ये भी पढ़ें: सिर्फ 1 लहसुन से गायब हो जाएंगे तिल और मस्से, बिना सर्जरी हो जाएगा कमाल