Health: शरीर के इन 5 अंगों को साफ करना है बहुत जरूरी, वर्ना घेर लेंगी बीमारियां

सेहतमंद रहने के लिए हाइजीन (Hygiene) मेनटेन रखना अहम है. अच्छे हाइजीन के लिए पूरे शरीर को सही तरीके साफ करना बहुत जरूरी है. लेकिन अक्सर लोग शरीर के कुछ अंगों को साफ करना भूल जाते हैं और बीमारियों का शिकार हो जाते हैं. शरीर के इन हिस्सों में बैक्टेरिया (Bacteria) जमा होकर इंफेक्शन जैसी बीमारियां पैदा कर देते हैं, इनसे बचने की जरूरत है. जानिए शरीर के ऐसे कौन से अंग हैं जिन्हें साफ करना हमें कभी नहीं भूलना चाहिए.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Sun, 20 Jun 2021-1:02 pm,
1/5

बैक्टेरिया के छिपने की सबसे सेफ जगह है नाभि

ज्यादातर लोग अपनी नाभि का ध्यान नहीं रखते हैं. लेकिन एक्सपर्ट्स का कहना है कि नहाते समय अपनी नाभि को जरूर साफ करना चाहिए. नाभि शरीर में ऐसी जगह होती है, जहां बैक्टीरिया आसानी से छिप और पनप सकते हैं. नाभि में पसीना भी इकट्ठा हो जाता है, ये भी एक बड़ी वजह है. इसीलिए नाभि को साफ जरूर करें. (फोटो साभार- Pexels)

2/5

कान के पीछे जमा हो जाते हैं बैक्टेरिया

कानों के पीछे की जगह भी कीटाणुओं (Germs) की ग्रोथ के लिए अनुकूल होती है. हमें इसे हमेशा साफ रखना चाहिए. अगर आप इसे साफ नहीं करते हैं तो यहां से बदबू आने लगती है. नहाने के बाद सूखे तौलिए से कान के पीछे के हिस्से को साफ करना चाहिए. (फोटो साभार- Pexels)

3/5

शरीर का ये हिस्सा होता है सबसे संवेदनशील

आप जब भी सोते हैं या एक्सरसाइज करते हैं तो शरीर पसीना छोड़ता है. ये पसीना आपके बट (Butt) या जांघों के ऊपर के हिस्से (Groin) में जमा हो जाता है, जिससे खुजली हो सकती है. शरीर को इस हिस्से को साफ करना बहुत जरूरी होता है. ये हिस्सा संवेदनशील होता है, इसका खास ध्यान रखना चाहिए. (फोटो साभार- Pexels)

4/5

जीभ साफ करना कभी न भूलें

डेंटल हाइजीन की बात करें तो दांतों को दिन में कम से कम दो बार जरूर साफ करना चाहिए. दांतों के अलावा जीभ का भी ध्यान रखना चाहिए, जीभ भी सावधानी से साफ करनी चाहिए. जीभ पर कई  Ridges और Bumps होते हैं, जिनमें बैक्टेरिया छिप सकते हैं, जिससे कारण मुंह से बदबू आने लगती है इसीलिए जीभ साफ करना बहुत जरूरी है. (फोटो साभार- Pexels)

5/5

नाखूनों के नीचे की सफाई जरूरी

हाइजीन मेनटेन करने के लिए हम दिन में कई बार हाथ धोते हैं, लेकिन नाखूनों के नीचे की गंदगी को साफ करना भूल जाते हैं. हाथ धोते समय ध्यान रखें कि यहां बैक्टेरिया घर बना सकते हैं. खाने के साथ ये बैक्टेरिया आपके शरीर में प्रवेश कर सकते हैं, जिससे आप बीमार हो सकते हैं. (फोटो साभार- Pexels)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link