Philip Hughes: 27 नवंबर क्रिकेट जगत के लिए काला दिन है. क्योंकि इसी तारीख को ऑस्ट्रेलिया के उभरते सितारे फिलिप ह्यूज की बल्लेबाजी के दौरान गर्दन पर गेंद लगने से हुई दुखद मौत हुई थी. आज उनकी 10वीं बरसी पर उनके परिवार और दोस्तों ने इस दिवंगत ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान सीन एबॉट को आंसू पोंछते देखा गया.
Trending Photos
Philip Hughes: 27 नवंबर क्रिकेट जगत के लिए काला दिन है. क्योंकि इसी तारीख को ऑस्ट्रेलिया के उभरते सितारे फिलिप ह्यूज की बल्लेबाजी के दौरान गर्दन पर गेंद लगने से हुई दुखद मौत हुई थी. आज उनकी 10वीं बरसी पर उनके परिवार और दोस्तों ने इस दिवंगत ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान सीन एबॉट को आंसू पोंछते देखा गया. एबॉट की ही वो बाउंसर थी जो टप्पा खाने के बाद 'खूनी' साबित हुई. यह गेंद तेज गेंदबाज के लिए नाईट मेयर साबित हुई जो अभी भी उन्हें कचोटती है.
10वीं बरसी पर रो दिए एबॉट
एबॉट ने 2014 में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में न्यू साउथ वेल्स और दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए शेफील्ड शील्ड मैच के दौरान वह घातक गेंद फेंकी थी. यह ह्यूज के गर्दन पर लगी और वह कोमा में चले गए थे. इसके 3 दिन बाद ही ह्यूज की मौत हो गई. न्यू साउथ वेल्स के खिलाड़ियों ने तस्मानिया के खिलाफ शेफील्ड शील्ड मैच के चौथे दिन बुधवार को खेल शुरू होने से पहले एक मिनट का मौन रखा और इस बीच एबॉट को भी सांत्वना दी गई. न्यूज एजेंसी भाषा की एक रिपोर्ट के मुताबिक एबॉट को इस दौरान आंसू पोंछते हुए देखा गया.
इमोशनल हुई ह्यूज की फैमिली
10वीं साल पर ह्यूज की फैमिली काफी इमोशनल नजर आई. उन्होंने दिल से ह्यूज को याद किया. उनकी फैमिली ने अपने संदेश में कहा, 'आज हमारे प्रिय बेटे और भाई, फिलिप जोएल ह्यूज के निधन की 10वीं बरसी है. फिलिप बेहद प्यारा और मिलनसार इंसान था. वह हमारे जीवन की रोशनी था. उसे अपने परिवार से गहरा लगाव था तथा वह अपने आसपास के लोगों का बेहद सम्मान करता था.'
ये भी पढ़ें .. 'उसकी कोई वीकनेस नहीं..' दूसरे टेस्ट से पहले किससे से थरथरा रहे ऑस्ट्रेलियाई? दिग्गज की भविष्यवाणी
कैसा रहा करियर?
फिलिप ह्यूज ऑस्ट्रेलिया के लिए उभरते सितारे से कम नहीं थे. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाया और इसके बाद ऑस्ट्रेलिया टीम में डेब्यू के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा. ऑस्ट्रेलिया के लिए 26 टेस्ट, 25 वनडे और एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले. उनके नाम टेस्ट और वनडे में मिलाकर कुल 5 शतक दर्ज हैं.