Anti-aging home remedy: उम्र बढ़ने के साथ चेहरे पर बुढ़ापा दिखने लगता है. लेकिन त्वचा क्षतिग्रस्त होने के कारण समय से पहले बुढ़ापा आ सकता है. इसलिए कम उम्र में झुर्रियां और ढीली त्वचा की समस्या का सामना करना पड़ सकता है. लेकिन चावल का पानी बुढ़ापा दूर करने में काफी असरदार होता है. यह घरेलू उपाय चेहरे की रंगत निखारने में भी मदद करता है. तो आइए जानते हैं कि घर पर चावल का पानी (How to make rice water) तैयार कैसे किया जा सकता है और इसके फायदे क्या हैं?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Rice Water Benefits: चावल के पानी के फायदे
चावल का पानी इस्तेमाल करने से स्किन में कोलेजन की मात्रा बढ़ाई जा सकती है. जिससे त्वचा में कसाव आता है. इसके साथ ही त्वचा से मुंहासे और दाग-धब्बे दूर किए जा सकते हैं. अगर आप कम उम्र में झुर्रियों से परेशान हैं, तो चावल का पानी जरूर इस्तेमाल करें. आइए जानते हैं कि घर पर चावल का पानी कैसे बनाया जाता है.


How to prepare rice water: चावल का पानी कैसे बनाएं?
बुढ़ापा दूर करने के लिए घर पर चावल का पानी बनाया जा सकता है. जिसके लिए आपको चावल को साफ पानी में 15-20 मिनट भिगोकर रखना है. जब पानी सफेद होने लगे, तो इसे एक बर्तन में लेकर थोड़ा उबाल लें. उबालने के बाद पानी को ठंडा कर लें और इससे चेहरा धो लीजिए. चावल का पानी चेहरे का रंग गोरा करने में मदद करता है.


Disclaimer
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.