Skin Care for Men: इस मामले में महिलाओं से पीछे रहते हैं पुरुष, अपनाएं ये जरूरी टिप्स
Skin Care For Men: पुरुषों को यह बात समझनी चाहिए कि स्किन केयर और मेकअप में फर्क होता है. स्किन केयर की जरूरत पुरुषों को भी महिलाओं के जितनी होती है.
Skin Care for Men: अपनी तक स्किन केयर में महिलाओं का दबदबा रहता है. पुरुषों को लगता है कि उन्हें स्किन केयर की जरूरत नहीं है. लेकिन स्किन एक्सपर्ट्स इस बात को काफी बड़ी गलतफहमी मानते हैं. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, महिलाओं की तरह पुरुषों को भी स्किन केयर टिप्स अपनाने चाहिए और इस मामले में उन्हें महिलाओं से पीछे नहीं रहना चाहिए. आइए जानते हैं कि पुरुषों के लिए जरूरी स्किन केयर टिप्स (Skin care tips for men) कौन-से हैं.
Skin Care for Men: पुरुषों के लिए बेहद जरूरी हैं ये स्किन केयर टिप्स
एक्सपर्ट्स कहते हैं कि पुरुषों को यह बात समझनी चाहिए कि स्किन केयर और मेकअप में फर्क होता है. स्किन केयर महिलाएं और पुरुष दोनों के लिए जरूरी है, जो स्किन को हेल्दी और ग्लो रखते हैं. आइए पुरुषों के लिए जरूरी स्किन केयर टिप्स (Skin care tips) के बारे में जानते हैं.
अच्छा फेस क्लींजर इस्तेमाल करें
स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए पर्याप्त पानी पीना चाहिए. लेकिन सिर्फ पानी पीने से त्वचा साफ नहीं होती है. चेहरे से अतिरिक्त सीबम हटाकर स्किन पोर्स को साफ करने के लिए एक अच्छा फेस क्लींजर जरूरी होता है. वहीं, पुरुषों को रोजाना चेहरे पर साबुन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
बार-बार चेहरा ना धोएं
अधिकतर पुरुष फेस की स्किन को ग्लोइंग और क्लीन रखने के लिए चेहरे को धोना काफी समझते हैं. जिसके लिए वो बार-बार चेहरा धोते हैं. लेकिन यह तरीका नुकसानदायक होता है, जिससे त्वचा का प्राकृतिक तेल हट जाता है और त्वचा रूखी हो जाती है. इससे आपको ड्राई स्किन और खुजली की समस्या हो सकती है.
स्किन केयर प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करें
महिलाओं की तरह पुरुषों को भी स्किन केयर प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करना चाहिए. क्योंकि स्किन केयर प्रॉडक्ट्स में त्वचा के लिए जरूरी विटामिन, मिनरल्स और इंग्रीडिएंट्स मौजूद होते हैं, जो त्वचा की कमियों को दूर करने में मदद करते हैं.
स्किन एजिंग पर ध्यान दें
महिलाओं की तुलना में पुरुषों के चेहरे पर स्किन एजिंग दिखने में ज्यादा समय लगता है. लेकिन खराब लाइफस्टाइल के कारण पुरुषों को समय से पहले स्किन एजिंग का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए अपनी त्वचा पर ध्यान देना पुरुषों की जरूरत है, ताकि समय से पहले किसी भी समस्या से सामना ना करना पड़े.
Disclaimer:
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.