Sugar Benefits For Skin:चेहरे पर इस तरह लगाएं शक्कर, खूबसूरत दिखने लगेगा चेहरा, ये समस्याएं होंगी दूर
Sugar Benefits For Skin:स्किन के लिए चीनी काफी फायदेमंद होती है. चीनी की मदद से स्किन संबंधी कई समस्याओं को हल किया जा सकता है.
Sugar Benefits For Skin: अगर आप भी एक चमकता हुआ चेहरा पाना चाहती हैं तो ये खबर आपकी मदद कर सकती है. हेल्थ एक्सपर्ट्स कहते हैं कि चीनी का अधिक सेवन बेशक सेहत के लिए सही नहीं, लेकिन इसे चेहरे पर लगाने से त्वचा को कई जबरदस्त लाभ मिलते हैं. इसके इस्तेमाल से आप चेहरे पर मौजूद दाग-धब्बों से न सिर्फ निजात पा सकते हैं, बल्कि फेस का ग्लो भी वापस ला सकते हैं.
त्वचा के लिए चीनी (Sugar Benefits for Healthy Skin) किस तरह से फायदेमंद होती है और कैसे करें इसका चेहरे पर इस्तेमाल कर सकते हैं. नीचे जानिए...
चेहरे पर इन 4 तरीकों से करें शुगर का उपयोग (Use sugar on the face in these 4 ways)
पहला तरीका
सबसे पहले आप चीनी और दही को एक साथ मिलाकर मिलाएं
अच्छी तरह पेस्ट तैयार होने पर इसे चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें.
ध्यान रहे कि आपको पेस्ट के लिए बड़े साइज की चीनी लेना है.
पेस्ट लगाने के बाद धीरे-धीरे चेहरे की मसाज करें.
15 मिनट हो जाने पर चेहरे को पानी से साफ कर लें.
ऐसा करने से बंद पोर्स में छिपी गंदगी निकल जाएगी और चेहरा एक्सफोलिएट होगा.
त्वचा पर चमक और ग्लो आएगी.
दूसरा तरीका
नींबू का रस चीनी में मिलाकर चेहरे पर लगा सकते हैं.
नींबू चेहरे की त्वचा को साफ करने में मदद करता है.
आप एक चम्मच दही में आधा चम्मच नींबू का रस मिलाएं.
इसे चेहरे पर अप्लाई करें और मसाज करें.
अब चेहरे को पानी से साफ कर लें.
लगातार इस पेस्ट को लगाने से त्वचा के दाग-धब्बों से छुटकारा मिल सकता है.
इसके अलावा इस उपाय से स्किन पर ग्लो आ सकता है.
तीसरा तरीका
शुगर स्क्रब से चेहरे पर मसाज करने से त्वचा पर जमी डेड स्किन सेल्स हट जाती है.
इसके अलावा इससे त्वचा खिल उठती है.
इसके लिए चीनी में नींबू का रस और ऑलिव ऑयल आधा चम्मच डालें.
अब इन दोनों चीजों को अच्छी तरह से मिक्स करें.
2 मिनट तक मालिश करें और फिर चेहरा साफ कर लें.
चौथा तरीका
चेहरे पर दाग या फिर निशान हैं, तो मोटे दाने वाली चीनी 1 चम्मच लें.
अब इसमें थोड़ी मात्रा में बादाम का तेल, शहद, कॉफी मिलाकर पेस्ट तैयार करें.
इसे निशान पर लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें.
स्ट्रेच मार्क्स हैं, तो उस पर भी ये पेस्ट लगा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: ड्राई स्किन से छुटकारा दिलाती हैं ये चीजें, चेहरे पर आता है ग्लो, देखिए VIDEO
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.