Makeup Mistakes: मेकअप के दौरान ये गलतियां करने से कई साल बूढ़ी दिखने लगती है महिला
Makeup Mistakes: मेकअप करते हुए इन गलतियों के बारे में ध्यान जरूर रखें. इससे आपका मेकअप ज्यादा आकर्षक बनेगा.
महिलाएं अपनी खूबसूरती और आकर्षण को बढ़ाने के लिए मेकअप करती हैं. अधिकतर महिलाएं पार्टी या कहीं बाहर जाने से पहले मेकअप करती हैं, वहीं कुछ महिलाएं व लड़कियां ऐसी भी हैं, जो रोजाना थोड़ा बहुत मेकअप करती हैं. लेकिन मेकअप के दौरान इन गलतियों को करने से वो कई साल बूढ़ी दिखने लग सकती हैं. आइए जानते हैं कि ऐसी कौन-सी गलतियां हैं.
ये भी पढ़ें: Eye Makeup: आंखों पर मेकअप करते हुए भूलकर भी ना करें ये गलतियां, आंखों को हो सकता है नुकसान
Makeup Mistakes: मेकअप के दौरान की जाने वाली गलतियां
नीचे दी हुई गलतियों को मेकअप करते हुए कभी ना करें, वरना आप दिखने में कई साल बड़ी लग सकती हैं.
अगर आप लिप लाइनर गहरे रंग का या मोटा लगाती हैं, तो आपकी उम्र होठों के रंग के मुताबिक बड़ी दिख सकती है. कोशिश करें कि होठों के नैचुरल रंग के जैसा लिप लाइनर इस्तेमाल करें.
गालों पर गलत तरीके से या गलत रंग का ब्लश लगाने से आपकी उम्र बड़ी लग सकती है. अपनी स्किन के कलर शेड के मुताबिक ब्लश का रंग चुनें.
अगर आप मेकअप करते हुए फाउंडेशन का गलत चुनाव करती हैं, तो भी आप अपनी उम्र से बड़ी दिख सकती हैं. वहीं, ज्यादा फाउंडेशन लगाने से चेहरे पर फाइन लाइन्स व क्रीज ज्यादा उभरकर आने लगती हैं.
आई शैडो लगाते हुए सामान्य रंग जैसे ब्राउन, मैरून आदि रंगों का चुनाव करें. रेड, ब्लू, ग्रीन जैसे कलर आकर्षण को बिगाड़ सकते हैं.
अगर आप आई लाइनर सिर्फ आंखों के नीचे लगाती हैं, तो आपकी आंखें छोटी दिखने लगेंगी. इससे उम्र ज्यादा बड़ी लग सकती है. आंखों को हाइलाइट करने के लिए आंख के ऊपर और नीचे दोनों जगह आई लाइनर लगाएं.
मेकअप से जुड़ी ये गलतियां आपकी त्वचा पर असर डाल सकती हैं और वो ड्राईनेस या बढ़ती उम्र के लक्षणों से ग्रसित हो सकती है.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.
ये भी पढ़ें: Tanning Removal: अगर धूप के कारण काला हो गया है चेहरा, तो ऐसे करें स्किन को साफ