नई दिल्ली: आम, तरबूज और लीची जैसे फलों की ही तरह एक सब्जी भी है जो सिर्फ गर्मी के मौसम में ही मिलती है और वह है ककड़ी (Kakdi). हरे रंग की पतली-पतली ककड़ी गर्मियों के लिहाज से बड़े काम की सब्जी है क्योंकि यह स्वादिष्ट होने के साथ ही आपको कई बीमारियों से भी बचाती है. ककड़ी में पानी की मात्रा काफी अधिक (Water Content) होती है जिस वजह से गर्मी में यह डिहाइड्रेशन (Dehydration) होने से बचाती है. साथ ही ककड़ी आसानी से पच भी जाती है जिस वजह से यह डाइजेशन के लिहाज से भी फायदेमंद है.


ककड़ी खाने के हैं ढेरों फायदे


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मोटापा कम करती है ककड़ी- ककड़ी में पानी के साथ ही फाइबर (Fiber) भी अधिक मात्रा में पाया जाता है और कैलोरीज बिल्कुल ना के बराबर होती है. इसलिए गर्मियों में आप खूब सारी ककड़ी खा सकते हैं. इससे आपका पेट भी भर जाएगा, जल्दी भूख भी नहीं लगेगी और वजन भी नहीं बढ़ेगा.


ये भी पढ़ें- गर्मी में बीमारियों से बचना है तो इन चीजों को डाइट में जरूर करें शामिल


डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद- ककड़ी खाने के बाद शरीर में इंसुलिन (Insulin) के उत्पादन को बढ़ावा मिलता है और भोजन के ग्लूकोज को तोड़ने में भी मदद करती है ककड़ी जिस वजह से ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद मिलती है. लिहाजा डायबिटीज (Diabetes) के मरीज भी बिना किसी टेंशन के ककड़ी खा सकते हैं.


पाचन की समस्या दूर करती है- गर्मियों में अक्सर कई लोगों को फूड पॉयजनिंग, एसिडिटी, हार्टबर्न और पाचन से जुड़ी (Digestion) अन्य बीमारियां हो जाती हैं. इसलिए इस मौसम में शरीर को अंदर से ठंडा रखना जरूरी है. इसके लिए आप ककड़ी खाएं जिसकी तासीर ठंडी होती है.


ये भी पढ़ें- क्या गर्मियों में अंडा खाने से सेहत को होता है नुकसान, यहां जानें सच्चाई


ब्लड प्रेशर रहता है कंट्रोल में- ककड़ी में पोटैशियम भी होता है जो हाई ब्लड प्रेशर (Blood Pressure) को कम करने में मदद करता है और सोडियम के हानिकारक प्रभाव को कंट्रोल करता है. इसलिए बीपी के मरीज भी ककड़ी खाकर अपनी सेहत बना सकते हैं.


(नोट: किसी भी उपाय को करने से पहले हमेशा किसी विशेषज्ञ या चिकित्सक से परामर्श करें. Zee News इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)


सेहत से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.