Weight Loss: फिटनेस और फैशन के इस दौर में हर कोई चाहता है कि वो फिट रहे, लेकिन भागदौड़ भरी इस जिंगदी में ये चाहत सभी की पूरी नहीं हो पाती. उल्टा सीधा खानपान और गलत लाइफस्टाइल के चलते लोग मोटापे के शिकार हो जाते हैं. अगर आप भी मोटापे से परेशान हैं और वजन कम करना चाहते हैं तो ये खबर आपकी मदद कर सकती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देश के मशहूर आयुर्वेद डॉक्टर अबरार मुल्तानी कहते हैं कि आप वजन कम करने के लिए दालचीनी और शहद (Cinnamon and honey) की मदद ले सकते हैं. दालचीनी और शहद में एंटी-ओबेसिटी इफेक्ट्स होते हैं, जो वजन को कंट्रोल करने और मोटापे के खतरे को कम करने में मदद कर सकते हैं. नीचे जानिए इसके सेवन का तरीका...


वजन घटाने के लिए दालचीनी और शहद फायदेमंद (Cinnamon and honey beneficial for weight loss)


1. दालचीनी और शहद की चाय 


  1. डेढ़ कप पानी में एक इंच दालचीनी का टुकड़ा डालें

  2. इसे आप करीब पांच मिनट तक उबाल लें. 

  3. फिर इसको किसी कप में छानकर निकाल लें. 

  4. अब इसमें दो चम्मच शहद मिक्स करें.

  5. नार्मल चाय की तरह धीरे-धीरे इसका सेवन करें. 

  6. आप रोज़ाना एक कप चाय का सेवन कर सकते हैं.


2. ग्रीन टी-दालचीनी और शहद


  • सबसे पहले किसी बर्तन में डेढ़ कप पानी को उबाल लें. 

  • फिर इस पानी में एक चम्मच ग्रीन टी डालकर दो मिनट तक फिर से उबाल लें. 

  • अब एक कप में चौथाई चम्मच दालचीनी पाउडर डालें.

  • फिर इसमें दो चम्मच शहद भी मिक्स कर दें.

  • अब इस ग्रीन टी वाले पानी को शहद और दालचीनी वाले कप में छानें

  • इन तीनों अच्छी तरह से मिक्स करके सेवन करें.

  • आप इसका रोज़ाना एक कप सेवन कर सकते हैं.


3. दालचीनी-शहद-नींबू


  1. डेढ़ कप पानी को किसी बर्तन में उबाल लें. 

  2. इसके बाद एक कप में चौथाई चम्मच दालचीनी पाउडर डालें

  3. दो चम्मच शहद और आधा चम्मच नींबू का रस मिक्स कर लें. 

  4. कप में इस उबले हुए पानी को डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें. 

  5. फिर घूंट-घूंट करके इसका सेवन करें. 

  6. दिन में एक बार इसका सेवन किया जा सकता है.


ये भी पढ़ें: महिला और पुरुष दोनों के लिए जबरदस्त फायदे देती है यह दाल, दूर भाग जाएंगी कई बीमारियां!


यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.


WATCH LIVE TV