white hair problem solution: हम कई बार देखते हैं कि कम उम्र में ही लोगों के सफेद बाल हो जाते हैं. इसके पीछे मानसिक तनाव और अनहेल्दी लाइफस्टाइल कारण हो सकता है. लोग सफदे बालों (white hair) दोबारा काला करने के लिए लोग बहुत सारे केमिकल्स प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं, जो कई बार आपके शरीर को नुकसान पहुंचा सकते हैं. इस खबर में हम आपके लिए कुछ ऐसे घरेलू उपाय बता रहे हैं, जो सफेद बालों नेचुरल तरीके से काला करने में मदद करेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सफेद बालों की समस्या से राहत दिलाएंगे ये घरेलू उपाय


1. आंवला का ऐसे करें उपयोग
आंवला बालों की देखभाल के लिए जाना जाता है. 
इसके लिए आप सूखे आंवले को पानी में उबाल लें और तब तक गरम कर लें जब तक पानी आधा न हो जाए. 
अब इसमें मेहंदी और नींबू का रस मिलाकर बालों पर लगाएं. 
ऐसा करने से कम उम्र में जो बाल सफेद हो जाते हैं, उससे छुटकारा मिलेगा.


2. बालों पर ऐसे करें दही का उपयोग
दही बालों के लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है. 
आप दही को पिसे हुए टमाटर के साथ मिला लें.
 इसमें थोड़ा सा नींबू का रस और नीलगिरी का तेल मिलाएं. 
इन सब को अच्छे से मिलाकर सिर की मालिश करें वो भी हफ्ते में 2-3 बार. 
ये ना केवल बालो को सफेद होने से रोकेगा बल्कि बालों को मजबूत भी करेगा.


3. अदरक और शहद का ऐसे करें इस्तेमाल
अदरक को पीसकर शहद के रस में मिलाएं.
इसे हफ्ते में कम से कम 2 बार बालों में लगाएं. 
इससे बालों का सफेद होना धीरे धीरे कम हो जाएगा.


4. बालों पर लगाएं नारियल तेल और कपूर
नारियल के तेल या जैतून के तेल को हल्का गरम करके उसमें 4 ग्राम कपूर मिला लें.
 जब कपूर में अच्छे से तेल में मिल जाए तो उससे अपने बालों की मालिश करें.
 ये सफ़ेद बाल कम करने का एक जादुई नुस्खा है.


5. बालों के लिए लौकी और नारियल तेल
बालों को काला करने के लिए एक नुस्खा ये भी है कि आप लौकी को नारियल तेल में उबाल के गरम करें 
अब उस तेल को छान लें. 
इस तेल से अब अपने सिर की मालिश करें. 
इससे सफेद बालों की समस्या से राहत मिलेगी.


ये भी पढ़ें: weight loss tips: पुदीना समेत ये तीन जड़ी-बूटियां घटा देंगी आपका वजन, चर्बी भी होगी कम!


यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.​