Rain in UP: यूपी के ज्यादातर शहरों में बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त, तस्वीरों में देखें हालात

पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों को छोड़ दें तो प्रदेश के लगभग सभी जिलों में पिछले 24 घंटे से बारिश का सिलसिला जारी है. लखनऊ और इसके आसपास के जिलों में तो तेज बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक यह सिलसिला अभी कई दिनों तक जारी रह सकता है.

1/6

लखनऊ

एक दिन की बारिश ने आधे लखनऊ को डुबो दिया है. हजरतगंज के बालू अड्डे का बुरा हाल है देखिए पूरा मोहल्ला पानी में डूबा हुआ है. घुटने तक पानी भरा हुआ है.

2/6

लखनऊ

लखनऊ में लगातार कल देर रात से हो रही है तेज बारिश हो रही है. तेज़ बारिश की वजह से कई इलाकों में पानी भर गया है. राजेन्द्र नगर के विद्या मार्किट में घरों और दुकानों में पानी घुस गया.  

 

3/6

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज का बाराबंकी दौरा जोरदार बारिश के चलते रद्द हो गया है.कल रात से पूरे जिले में तेज आंधी और बारिश का दौर जारी है. जोरदार बारिश के चलते कार्यक्रम स्थल पर पानी भर गया है. जैदपुर में बनाए गए हैलीपेड और कार्यक्रम स्थल के पंडाल में पानी ही पानी नजर आ रहा है.जीआईसी ऑडिटोरियम में भी चारों तरफ पानी भरा हुआ है. इन दोनों जगहों पर सीएम योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम होना था.

4/6

अयोध्या

उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में बुधवार शाम से ही लगातार बारिश हो रही है. लगभग 14 घंटे के करीब बारिश हो रही है और जगह-जगह जलभराव देखने को मिल रहा है. यही नहीं सुबह के वक्त आम जनजीवन पर भी बारिश ने प्रभाव डाला है. लोग अपने घरों में कैद हैं. स्कूलों को बंद कर दिया गया है. जो जरूरत मंद लोग हैं, वही इस बारिश में निकल रहे हैं.

 

5/6

कानपुर

कानपुर में कल से बारिश का सिलसिला जारी है. कल दोपहर से कई बार तेज बारिश हो कर आसमान साफ हुआ. वहीं देर रात से शुरू हुई बारिश सुबह तक होती रही. लगातार हो रही बारिश से तापमान गिरा है और मौसम खुशनुमाहो गया है.

6/6

रायबरेली

रायबरेली में पिछले 48 घंटे से लगातार बारिश हो रही है. दो दिन की बारिश ने अब कहर बरपाना शुरू कर दिया है. पूरा जिला जलमग्न है और मकान के साथ पेड़ों का गिरना शुरू हो गया है. देर रात तेज़ बारिश के चलटे फिरोज गांधी डिग्री कॉलेज कंपाउंड के अंदर के दो बड़े पेड़ गिर गए. पेड़ गिरने से कॉलेज की बाउंड्री भी टूट गई है. दो दिन की बारिश में ही जिला प्रशासन की तैयारियों की भी पोल खुल गई है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link