मुंबई: महाराष्ट्र में राजभवन तक कोरोना वायरस (Coronavirus) पहुंच गया है. राजभवन में कुल 100 लोगों का कोरोना टेस्ट करवाया गया था जिसमें से 16 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. 100 में से अभी तक 55 से 57 लोगों की रिपोर्ट सामने आई है बाकी रिपोर्ट आनी बाकी हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि इससे पहले एक जूनियर इलेक्ट्रिशियन कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, जिसके बाद 100 लोगों का टेस्ट करवाया गया. हालांकि राहत की बात है कि महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी स्वस्थ्य हैं.


भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि मैं पूरी तरीके से स्वस्थ्य हूं और सेल्फ आइसोलेशन में नहीं हूं. मैंने इन दिनों कई टेस्ट करवाए जो सभी निगेटिव आए हैं. मुझ में कोरोना का कोई भी लक्षण नहीं हैं.


गौरतलब है कि महाराष्ट्र में कोविड-19 के मामलों में एक दिन में सबसे बड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई क्योंकि शनिवार को इसके 8,139 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में इसके कुल मामले बढ़कर 2,46,600 हो गए.


VIDEO:



ये भी पढ़ें- नानावती अस्पताल ने जारी किया हेल्थ बुलेटिन, जानें कैसी है अमिताभ और अभिषेक बच्चन की सेहत


राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि पिछले 24 घंटे में 223 मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 10,116 हो गई. कोविड-19 के मामलों में शनिवार की बढ़ोतरी ने एक दिन पहले मामलों में 7,862 की बढ़ोतरी को पीछे छोड़ दिया.


हालांकि शनिवार को 4,360 मरीजों को ठीक होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिससे राज्य में ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 1,36,985 हो गई. महाराष्ट्र में वर्तमान में 99,499 लोगों का इलाज चल रहा है जबकि अभी तक कुल 12,85,991 लोगों की जांच हुई है.