नई दिल्ली: साल के सातवें महीने का दूसरा दिन 2 जुलाई इतिहास में कई महत्वपूर्ण घटनाओं का गवाह रहा है. आज ही के दिन 2 जुलाई, 1940 को ब्रिटिश सरकार ने सुभाष चंद्र बोस को विद्रोह भड़काने के लिए अरेस्ट किया था. इतिहास में 2 जुलाई के दिन सिलसिलेवार घटी घटनाओं के बारे में जानिए-


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1306: 2 जुलाई को अलाउद्दीन खिलजी ने सिवाणा के दुर्ग पर हमला किया. इस आक्रमण में खिलजी ने चौहान सरदार शीतल देव को हराया था. चौहान सरदार शीतल देव कान्हड़देव के भतीजे थे.


1934: आज के ही दिन क्रांतिकारी असित भट्टाचार्य का देहांत हुआ था.


1940: ब्रिटिश सरकार ने सुभाष चंद्र बोस को विद्रोह भड़काने के लिए अरेस्ट किया था.


1948: आज के दिन मशहूर कवि आलोक धन्वा की जयंती है.


ये भी पढ़ें- कोरोना: जून सबसे भयावह महीना, कुल मौतों में से 70% मौतें इन 3 राज्यों में


1950: समाज सुधारक और स्वतंत्रता सेनानी यूसुफ मेहर अली का आज ही के दिन निधन हुआ था.


1985: आज के दिन सोवियत संघ के राष्ट्रपति आंद्रेई ग्रोमिको बने थे.


2004: भारत-पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों ने जकार्ता में द्विपक्षीय वार्ता की थी.


2004: यूनेस्को ने मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस स्टेशन को विश्व धरोहर स्थल घोषित किया.


ये वीडियो भी देखें-