लखनऊ: 17 साल की एक नाबालिग लड़की के पेट से सर्जरी के जरिए करीब दो किलोग्राम वजन के बालों का एक गोला निकाला गया. लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल के डॉक्टरों की एक टीम ने गुरुवार को यह उपलब्धि हासिल की. बलरामपुर जिले की लड़की को पेट दर्द और गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल समस्या हो रही थी जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. 


5 सालों से खा रही थी बाल


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अल्ट्रासाउंड और सीटी स्कैन के जरिए प्रारंभिक डायग्नोज में लड़की के पेट में एक अज्ञात गांठ (lump) दिखाई दी. इसके बाद डॉ. एसआर सर्जनों की टीम का नेतृत्व करने वाले समद्दर ने कहा कि मैंने एक एंडोस्कोपी की और बालों की गेंद देखी. मरीज अपने इन बालों को हटाने से इनकार कर रही थी. लेकिन बहुत मनाने के बाद वो ऑपरेशन के लिए मान गई. उसने स्वीकार किया कि वह पिछले पांच वर्षों से अपने बालों को खा रही थी.


ये भी पढ़ें:- कौन हैं टप्पू की 'छोटी पत्नी', दिलकश अदाओं में देती हैं हसीनाओं को टक्कर


डेढ़ घंटे की सर्जरी ने बचाई जान


ट्राइकोबीजोर (Trichobezoar) नाम का ये रेयर डिसऑर्डर तब होता है जब मानसिक रूप से अस्थिर व्यक्ति बालों को खींचने और खाने के लिए जुनूनी होता है, जो तब पेट में एक गांठ के रूप में जमा हो जाते हैं. दो किलोग्राम वजन और 20x15 सेंटीमीटर डाइमेंशन वाले बालों की गांठ हटाने में डेढ़ घंटे तक सर्जरी की गई. समद्दर ने कहा कि मरीज को काउंसलिंग की आवश्यकता है, इसलिए हमने उसके लिए मनोवैज्ञानिक मदद की सलाह दी है.


LIVE TV