जम्मू: लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर आज पाकिस्तान की तरफ से हुई फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब देते हुए भारतीय सुरक्षाबलों ने 2 पाकिस्तानी रेंजर्स को ढेर कर दिया. पाकिस्तान ने आज जम्मू कश्मीर में एलओसी से सटे अखनूर सेक्टर में बिना उकसावे की फायरिंग की. जिसके जवाब भारतीय सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग की. इस फायरिंग में पाकिस्तानी रेंजर्स के 2 जवानों के मारे जाने की खबर हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके अलावा पाकिस्तान ने सुंदरबनी सेक्टर के केरी बट्टल इलाके में भी सीजफायर का उल्लंघन किया है. यहां भी भारतीय सुरक्षाबलों ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया. पाकिस्तान की तरफ यहां सुबह करीब 11.30 बजे बिना उकसावे की फायरिंग की गई थी.



विस्तृत खबर की प्रतीक्षा है...