बिहार में हत्या की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. सीतामढ़ी के रहने वाले 20 साल के एक युवक को 100 से ज्यादा बार चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी गई. हत्या के बाद उसका शव झाड़ियों में पाया गया. मृतक की पहचान चिंटू के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि मृतक चिंटू के शरीर और चेहरे पर चाकू के गहरे घाव हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस ने कहा कि मृतक चिंटू मंगलवार को अपने घर पर था लेकिन अचानक वो गायब हुआ और घर से लापता हो गया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने बुधवार को उसका शव इलाके में पाया. हत्या की इस घटना को देखते हुए चिंटू के भाई ने अपने पड़ोसी रमा महतो पर हत्या का आरोप लगाया.


चींटू के भाई ने कहा कि होली (8 मार्च, 2023) को चिंटू और महतो में बहस हो गई थी. मृतक के भाई ने पुलिस को बताया कि एक महीने पहले ही चिंटू की शादी हुई थी. वो वहीं पर कबाड़ी का काम करता था. हत्या के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. घटना के मद्देनजर पुलिस के लचर रवैये को देखते हुए स्थानीय लोगों ने इलाके में सड़क को जाम कर दिया.


शव मिलने के बाद लोगों ने पुनौरा थाना क्षेत्र में जमकर हंगामा किया. आगजनी की, घंटों प्रदर्शन किया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद लोगों को समझाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हालांकि, हत्या की ठोस वजह अभी तक सामने नहीं आई है. 


 


पुलिस ने कहा कि क्षेत्र के कई रूट्स को बंद कर दिया गया है, जिसकी वजह से ट्रैफिक को डायवर्ट करना पड़ा. इसके अलावा, पुलिस ने कहा कि उन्होंने मृतक के भाई का बयान दर्ज कर लिया है और आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे