Republic Day: 26 जनवरी को किले में तब्दील होगी दिल्ली! लोगों को परेशानी न हों किए गए ऐसे इंतजाम
Republic Day 2023: गणतंत्र दिवस मनाने के लिए दिल्ली में तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. सुरक्षा इंतजाम इतने चाक-चौबंद हैं कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता. राजधानी किसी छावनी में बदली नजर आ रही है वहीं ट्रैफिक रूट, बस-मेट्रो के शेड्यूल से लेकर परेड स्थल जाने वालों के लिए भी खास इंतजाम कर लिए गए हैं.
26 January Republic Day Preparations: इस साल भारत स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे के उपलक्ष में आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. इसी मौके पर 26 जनवरी 2023 को भारत अपना 74वां गणतंत्र दिवस मनाएगा. इस बार के आयोजन में करीब 65 हजार लोग शामिल होंगे.
दिल्ली पुलिस ने बताया कैसे हैं इंतजाम
नई दिल्ली जिला पुलिस के डीसीपी के मुताबिक, सुरक्षा की दृष्टि से इस बार के आयोजन में पहली बार परेड स्थल के चैक पॉइंट पर पास व टिकट पर मौजूद क्यूआर कोड स्कैन करने के बाद ही एंट्री मिल सकेगी. परेड स्थल के आसपास दिल्ली पुलिस के करीब 7 हजार जवान तैनात रहेंगे. इसके साथ ही NSG कमांडो, अर्धसैनिक बल के जवान भी सिक्योरिटी लेयर में शामिल रहेंगे. समारोह स्थल व आसपास के इलाके को एंटी ड्रोन सिस्टम से लैस किया जा रहा है. कई लेयर की सिक्योरिटी के बीच परेड देखने पहुंचे लोगों को किसी भी तरह की दिक्कत न हो इसलिए 24 हेल्पडेस्क बनाए गए हैं.
नॉर्दर्न रेलवे ने जारी की एडवायजरी
परेड शुरू होने से पहले नई दिल्ली के तिलक ब्रिज पर ट्रेनों की आवाजाही अस्थायी रूप से बंद रहेगी. 26 जनवरी को दोपहर 12 बजे तक सेवा प्रभावित रहेगी. इस दौरान 4 ट्रेनें रद्द की जाएंगी. जिनमें नई दिल्ली-गाजियाबाद स्पेशल जेसीओ, पलवल-गाजियाबाद-पलवल स्पेशल जेसीओ, पलवल-नई दिल्ली स्पेशल जेसीओ और गाजियाबाद-नई दिल्ली स्पेशल जेसीओ शामिल हैं. इसके अलावा कुछ ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए जाएंगे. नई दिल्ली-गाजियाबाद ईएमयू को नई दिल्ली से पुरानी दिल्ली, शाहदरा और साहिबाबाद के रास्ते चलाया जाएगा.
ट्रैफिक पुलिस की एडवायजरी
25 जनवरी की रात 10 बजे से रफी मार्ग, जनपथ, मान सिंह रोड पर परेड खत्म होने तक कर्तव्य पथ पर कोई क्रॉस ट्रैफिक को परमिशन नहीं दी जाएगी. मंदिर मार्ग की ओर जाने के लिए यात्री मदरसा, लोधी रोड टी-पॉइंट से अरबिंदो मार्ग, एम्स चौक, रिंग रोड-धौला कुआं वंदे मातरम मार्ग, शंकर रोड से जा सकते हैं. दक्षिण दिल्ली से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने वाले यात्री धौला कुआं, वंदे मातरम मार्ग, पंचकुइयां रोड, कनॉट प्लेस आउटर सर्कल, पहाड़गंज की तरफ चेम्सफोर्ड रोड या अजमेरी गेट की तरफ मिंटो रोड और भवभूति मार्ग से जा सकते हैं.
मेट्रो स्टेशनों की पार्किंग बंद
मेट्रो रेल सेवा की बात करें तो परेड के दौरान सभी मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों के लिए उपलब्ध रहेगी. हालांकि केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशनों पर बोर्डिंग/डी-बोर्डिंग केवल आमंत्रित या टिकट धारकों को सुबह 5 बजे से दोपहर 2 बजे तक करने की अनुमति होगी. DMRC के मुताबिक 25 जनवरी सुबह छह बजे से लेकर 26 जनवरी दोपहर 2 बजे तक गणतंत्र दिवस में सुरक्षा व्यवस्था के चलते मेट्रो स्टेशनों की पार्किंग बंद रहेगी.
बसों का रूट भी बदला
गणतंत्र दिवस परेड के चलते 26 जनवरी की सुबह 4 बजे से परेड के रूट और उसके आस-पास की सड़कों पर ट्रैफिक की आवाजाही बंद रहेगी. लाल किले पर परेड खत्म होने तक पाबंदी लागू होगी. इस दौरान करीब दर्जन भर से ज्यादा जगहों से DTC और क्लस्टर बसों के रूट डायवर्ट रहेंगे.
परेड में खास आकर्षण
कर्तव्य पथ पर परेड में इस बार केवल मेड इन इंडिया हथियारों का प्रदर्शन होगा. इस बार का गणतंत्र दिवस बेहद खास है क्योंकि अबतक ब्रिटिश 21 पाउंडर तोप से सलामी दी जाती थी जबकि इस बार देश में बने 105 एमएम फील्ड गन से सलामी दी जाएगी. यही नहीं इसमें इस्तेमाल गोला भी स्वदेशी ही होगा. एयरफोर्स ने भी खास तैयारियां की है. रिपब्लिक डे फ्लाई पास्ट में भारतीय वायुसेना के 45 विमान शामिल होंगे.
भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं