30 साल पहले Madhavrao Scindia बने थे एविएशन मिनिस्टर, अब उनके बेटे Jyotiradiya Scindia को मिली कमान
पिछले साल कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiradiya Scindia) को मोदी कैबिनेट में नागरिक उड्डयण मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है, जिसे 30 पहले उनके पिता माधव राव सिंधिया (Madhavrao Scindia) भी संभाल चुके हैं.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल का पहला कैबिनेट विस्तार (Narendra Modi Cabinet Expansion) बुधवार को किया गया और 15 कैबिनेट स्तर के मंत्रियों समेत कुल 43 मंत्रियों ने शपथ ग्रहण किया. मंत्रिमंडल विस्तार में सबसे ज्यादा चर्चा ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiradiya Scindia) की हो रही है, जिन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया गया है.
ज्योतिरादित्य सिंधिया को दिया गया नागरिक उड्डयन मंत्रालय
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंड ने बुधवार शाम राष्ट्रपति भवन में ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiradiya Scindia) को मंत्री पद की शपथ दिलाई. कैबिनेट विस्तार के बाद सिंधिया को नागरिक उड्डयन मंत्रालय (Civil Aviation Ministry) की जिम्मेदारी दी गई है.
मोदी सरकार ने 30 साल बाद दोहराया इतिहास
ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiradiya Scindia) को नागरिक उड्डयन मंत्री बनाकर मोदी सरकार ने इतिहास दोहराया है, क्योंकि 30 साल पहले उनके पिता माधव राव सिंधिया (Madhavrao Scindia) ने भी यही मंत्रालय संभाला था.
ये भी पढ़ें- अबकी बार Women Power वाली सरकार, जानें नई मंत्रिमंडल में किसे मिली क्या जिम्मेदारी
1991 से 93 तक एविएशन मिनिस्टर रहे थे माधव राव सिंधिया
माधव राव सिंधिया (Madhavrao Scindia) कांग्रेस के बड़े नेता थे और पीवी नरसिम्हा राव की सरकार में नागरिक उड्डयन मंत्री रहे थे. माधवराव सिंधिया ने 1991 से 1993 तक नागरिक उड्डयन और पर्यटन मंत्रालय संभाला था. माधवराव सिंधिया नागरिक उड्डयन मंत्रालय संभालने से पहले राजीव गांधी सरकार में रेल मंत्री रह चुके थे. इसके बाद मनमोहन सिंह सरकार में ऊर्जा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रहे.
पांचवीं बार संसद पहुंचे हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया
ग्वालियर के राजघराने से ताल्लुक रखने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiradiya Scindia) पांचवीं बार संसद पहुंचे हैं, हालांकि यह पहला मौका है, जब वह भाजपा नेता के रूप में संसद पहुंचे हैं, हालांकि पहली बार बीजेपी सरकार में मंत्री बने हैं. इससे पहले मनमोहन सिंह सरकार में वह संचार और आईटी मंत्री के तौर पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं.
लाइव टीवी