31 दिसंबर का मौसम: आज 2024 खत्म होने वाला है और नया साल दस्तक देने के दहलीज पर खड़ा हुआ है. नया साल अपने साथ कड़ाके की ठंड भी लेकर आ रहा है. पहाड़ों में शानदार बर्फबारी देखने को मिल रही है. मौसम से जुड़ी जानकारी देने वाली एक एजेंसी के मुताबिक एक जनवरी से 6 जनवरी के बीच उत्तर के पहाड़ों में लगातार पश्चिमी विक्षोभ के हालात बने रहेंगे. इसकी वजह से पहाड़ों इजाफा हो सकता है. इसका असर मैदानी इलाकों में बारिश के तौर पर देखने को मिलेगा.


जम्मू-कश्मीर और हिमाचल का मौसम


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नए साल से पहले भारी तादाद में पर्यटक मनाली और शिमला पहुंचने शुरू हो गए हैं. बताया जा रहा है कि इन दिनों यहां होटल 90 फीसदी तक भरे हैं. हालांकि बर्फबारी में हो रही देरी की वजह से पर्यटकों में थोड़ी मायूसी देखने को मिल रही है. हालांकि टूरिस्ट इस समय यहां के सुंदर नजारों और ताजगी का पूरा लुत्फ उठा रहे हैं. दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है कि नए साल के पहले दिन से ही मौसम बिगड़ सकता है. जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में एक से दो जनवरी के बीच बर्फबारी देखने को मिल सकती है.  इसके बाद, तीन से छह जनवरी तक भारी बर्फबारी की संभावना है. 



जबकि कुछ डोडा समेत कई जगहों पर अभी-भी बर्फ जमी हुई है. जिसके चलते कई जगहों पर हमेशा की तरह तापमान माइनस में चल रहा है. 


  • लेह माइनस 13.2

  • गुलमर्ग माइनस 10.0

  • पहलगाम माइनस 9.2

  • भद्रवाह माइनस 3.1

  • काजीगुंड माइनस 2.8

  • कोकरनाग माइनस 2.1

  • श्रीनगर माइनस 0.9



उत्तराखंड का मौसम


वहीं अगर उत्तराखंड की बात करें तो यहां नए साल मौसम खुश्क रहने की बात कही गई है. IMD ने पहाड़ी इलाकों में पाला गिरने और मैदानी क्षेत्रों में कोहरा छाए रहने की बात कही है. पिछले दिनों बारिश और बर्फबारी के बाद मौसम अब साफ बना हुआ है. हालांकि सर्द हवाओं के चलते ठंड का अपना कहर जारी रखे हुए है. 



दिल्ली का मौसम 


इसके अलावा राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां पर 31 दिसंबर की रात मांपे गए तापमान के मुताबिक यहां पारा 10 डिग्री के आसपास बताया गया है. विभाग की तरफ से आज के लिए दिल्ली का अधिकतम तापमान 15 तो न्यूनतम तापमान 8 डिग्री पर रहने की बात कही गई है. वहीं नए साल पर तापमान 9 रहने की उम्मीद है. साथ ही यह भी बता दें कि नए साल के आसपास राजधानी दिल्ली में बारिश के कोई आसार नहीं हैं. हालांकि इस दौरान सुबह और शाम में कोहरा लोगों रह सकता है, जिससे विजिबिलिटी पर असर पड़ने की उम्मीद है. 


दिल्ली की हवा में भारी सुधार


इसके अलावा राजधानी दिल्ली के अंदर हवा में कुछ सुधार देखने को मिला है. दिल्ली में 2015 में एक्यूआई सिस्टम की शुरूआत के बाद से दिसंबर में सबसे स्वच्छ हवा दर्ज की गयी है. विभाग के मुताबिक औसत AQI 294 रहा. अधिकारियों ने बताया कि इस सुधार का क्रेडिट महीने के पहले भाग में तेज और लगातार चलने वाली हवाओं व दूसरे भाग में हुई रिकॉर्ड बारिश को दिया जा सकता है.