नयी दिल्ली: सरकार ने यहां राजपथ पर होने वाली गणतंत्र दिवस की परेड देखने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से 40 आदिवासियों को आमंत्रित किया है।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गणतंत्र दिवस की परेड और बीटिंग र्रिटीट समारोह को देखने के अलावा उन्हें राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने का मौका भी मिलेगा। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि इन 40 आदिवासी अतिथियों को दिल्ली और आसपास की सैर पर भी ले जाया जाएगा।


परेड लगभग 95 मिनट तक चलेगी जिसमें विभिन्न राज्यों और केंद्र सरकार के विभागों की झांकियां और खुली जीप में बैठे राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार प्राप्त 21 बच्चे भी इसमें शामिल होंगे। गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे अबु धाबी के शहजादे तथा संयुक्त अरब अमीरात में सैन्य बलों के डिप्टी सुप्रीम कमांडर शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नहयान।