नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (corona virus) धीरे-धीरे दम तोड़ता नजर आ रहा है. पिछले 4 दिन में कोरोना के आंकड़े लगातार 50 हजार से कम रहे हैं. पिछले 24 घंटे में भी कोरोना के केवल 45 हजार मामले ही सामने आए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 45 हजार 230 कोरोना के केस सामने आए. इसके साथ ही 496 लोगों की कोरोना से मौत हुई. इन आंकड़ों के साथ ही देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 82 लाख 29 हजार हो गई है. वहीं मृतकों की संख्या 1 लाख 22 हजार 607 हो जाएगी. 


ये भी पढ़ें- US Presidential Election: निर्णायक दौर में पहुंची जंग, जानिए ट्रंप या बिडेन में से कौन आगे


मंत्रालय के मुताबिक देश में फिलहाल 5 लाख 61 हजार 908 कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है. देश में अब तक 75 लाख 44 हजार कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं. देश में अब तक 11 करोड़ 7 लाख लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है. पिछले 24 घंटे में 8 लाख 55 हजार 800 लोगों का टेस्ट किया गया. 


VIDEO