नई दिल्ली: देश में फिर एक बार तेजी से बढ़ते कोरोना मामलों ने सरकार और लोगों की चिंता बढ़ा दी है. लोगों से ज्यादा सावधानी बरतने की अपील की जा रही है, वहीं सरकारें भी लगातार सख्त कदम उठा रही हैं. कई राज्यों में तो मिनी लॉकडाउन जैसे हालात बन गए हैं और कई जगहों पर संक्रमण को रोकने के लिए कर्फ्यू तक लगाना पड़ा है.


पोस्ट में किया ये दावा


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे में बढ़ते मामलों के साथ अफवाहों और गलत खबरों की बाढ़ सी आ गई है. सोशल मीडिया के जरिए गलत खबरें फैलाईं जा रही हैं जिससे लोग और भी तनाव में आ गए हैं. आजकल वॉट्सऐप के जरिए एक फर्जी मैसेज खूब वायरल है जिसमें कहा गया है कि कोरोना से 15 अप्रैल तक देश में 50 हजार लोगों की मौत हो जाएगी. यही नहीं इस मैसेज को WHO का बयान बताकर वायरल किया जा रहा है. 


पोस्ट में दावा किया जा रहा, 'WHO-ICMR की ओर से देश में कोरोना की तीसरी लहर की चेतावनी दी गई गई और इससे 50 हजार लोगों की जान जा सकती है.' हालांकि यह वीडियो बाद में फर्जी पाया गया क्योंकि WHO की ओर से ऐसी कोई चेतावनी जारी नहीं की है.


साउथ ईस्ट एशिया विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से इस फर्जी मैसेज की पोल खोली गई और ट्वीट किया गया. इसमें कहा गया है कि एक वीडियो में 15 अप्रैल तक 50 हजार लोगों की मौत का दावा किया गया है जो कि पूरी तरह फेक न्यूज है. WHO की तरफ से ऐसी कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है.


WHO ने ट्वीट कर बताया सच


 



ये भी पढ़े: दिल्ली में आज से Night Curfew लागू, जानें किसे मिलेगी छूट और किन्हें लेना होगा ई-पास?


बता दें कि देश में मंगलवार करीब 97 हजार कोरोना केस रिपोर्ट किए गए हैं. इसके साथ ही कोरोना मामलों का कुल आंकड़ा 1.26 करोड़ के पार जा पहुंचा है. बीते 24 घंटे में कोरोना से 446 मरीजों की मौत भी हुई है. 


VIDEO-