नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में बृहस्पतिवार को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए निर्वाचन कर्मियों के 709 दलों को जीपीएस से लैस वाहनों में रवाना किया गया. कठुआ, ऊधमपुर लोकसभा क्षेत्र के तहत आता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक चुनाव अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.


कठुआ जिले में 709 मतदान केंद्र हैं. इसमें 15 की पहचान अति संवेदनशील, 300 की संवेदनशील और 394 सामान्य केंद्र के रूप में की गयी है.


बता दें कि देश में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान 7 चरणों में होने हैं, जिसमें से पहले चरण के लिए मतदान हो चुके हैं. पहले चरण के मतदान के बाद 18 अप्रैल को दूसरे चरण के मतदान हो रहे है. लोकसभा चुनाव के परिणाम 23 मई को आएंगे.